Mahakumbh 2025 Netra : प्रयागराज नेत्र महाकुंभ में मुफ्त नेत्र जांच कैसे करवाएं , जानें प्रक्रिया
Netra Mahakumbh 2025 :प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए एक अनोखी पहल के तहत ‘नेत्र महाकुंभ’ नामक विशेष शिविर लगाया गया है। यह शिविर मुफ्त नेत्र जांच, चश्मे और दवाइयाँ प्रदान करने के साथ-साथ ज़रूरतमंदों के लिए निशुल्क नेत्र सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है।
Mahakumbh 2025 Netra : महाकुंभ 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए एक अनोखी पहल के तहत ‘नेत्र महाकुंभ’ शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में मुफ्त नेत्र जांच, चश्मे, दवाइयां और जरुरतमंदों के लिए निशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा (सर्जरी) की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
यह शिविर 13 जनवरी से संचालित हो रहा है और लाखों श्रद्धालुओं को नेत्र संबंधी सुविधाएं प्रदान कर रहा है। इसका उद्देश्य पाँच लाख से अधिक लोगों को लाभ पहुँचाना है, जिसमें तीन लाख लोगों की नेत्र जांच और निशुल्क चश्मे व दवाइयों का वितरण शामिल है।
आरएसएस और सामाजिक संगठनों का योगदान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS), सक्षम फाउंडेशन और अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से संचालित इस शिविर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु अपनी आंखों की जांच कराने पहुंच रहे हैं। आरएसएस के काशी प्रांत सेवा प्रमुख सत्यविजय सिंह ने बताया कि यह शिविर समाज में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ नेत्रदान को भी प्रोत्साहित कर रहा है।
शिविर में 40 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर और 100 से अधिक चिकित्सा कर्मी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। मरीजों की प्रारंभिक जांच ओपीडी में की जाती है, जिसके बाद आवश्यकता के अनुसार दवाइयां, चश्मे या सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। गंभीर मामलों को अस्पतालों में रेफर किया जाता है, जहाँ उनका पूरा इलाज मुफ्त किया जाता है।
Mahakumbh 2025 Netra : मुफ्त नेत्र जांच करवाने की प्रक्रिया
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के अवसर पर आयोजित ‘नेत्र महाकुंभ’ में मुफ्त नेत्र जांच करवाने की प्रक्रिया बेहद सरल है। अगर आप अपनी आंखों की जांच करवाना चाहते हैं, तो ये प्रक्रिया अपनाएं।
– नेत्र महाकुंभ शिविर प्रयागराज में महाकुंभ मेले के क्षेत्र में स्थापित किया गया है।
– शिविर में जाने से पहले स्थानीय स्वयंसेवकों से मार्गदर्शन प्राप्त करें।
नेत्र महाकुंभ शिविर में पंजीकरण कराएं: Register for Netra Maha Kumbh
शिविर स्थल पर पहुंचने के बाद, पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अपना नाम, पता और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करवाएं । प्रत्येक मरीज को एक पंजीकरण कार्ड दिया जाएगा, जिसमें उसकी जानकारी अंकित होगी।
नेत्र जांच प्रक्रिया:
पंजीकरण के बाद आपको ओपीडी (Outpatient Department) में भेजा जाएगा, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम आपकी आँखों की विस्तृत जांच करेगी। यदि आपको कोई दृष्टि-संबंधी समस्या होती है, तो चिकित्सक आपको चश्मा, दवा, या अन्य उपचार की सलाह देंगे।
मुफ्त चश्मा और दवाइयां प्राप्त करें:
जिन लोगों को चश्मे की जरूरत होती है, उन्हें मुफ्त चश्मा वितरित किया जाता है। यदि डॉक्टर द्वारा कोई दवा लिखी जाती है, तो वह भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
ज़रूरत पड़ने पर सर्जरी की सुविधा:
अगर किसी मरीज को नेत्र सर्जरी की आवश्यकता होती है, तो उसे शिविर में मौजूद विशेषज्ञों द्वारा चयनित अस्पताल में मुफ्त सर्जरी के लिए रेफर किया जाता है।
इसके लिए मरीज को एक तीन-स्तरीय कार्ड प्रणाली के तहत अस्पताल भेजा जाता है, जिससे सारा इलाज मुफ्त में हो सके।
नेत्रदान जागरूकता और अन्य सेवाएं
इस शिविर में नेत्रदान के प्रति जागरूकता भी फैलाई जा रही है।
इच्छुक श्रद्धालु अपनी आंखें दान करने की इच्छा जताकर पंजीकरण कर सकते हैं।
Mahakumbh 2025 Netra : संपर्क और सहायता
शिविर में सेवा दे रहे स्वयंसेवकों या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) एवं सक्षम फाउंडेशन के प्रतिनिधियों से संपर्क करें।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी शिविर का मार्गदर्शन देने में सहायता कर रहे हैं। अगर आप प्रयागराज महाकुंभ में हैं और अपनी आंखों की मुफ्त जांच कराना चाहते हैं, तो यह सुनहरा अवसर है। अधिक से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं और अपनी दृष्टि का सही परीक्षण करवा सकते हैं।
Hindi News / Health / Mahakumbh 2025 Netra : प्रयागराज नेत्र महाकुंभ में मुफ्त नेत्र जांच कैसे करवाएं , जानें प्रक्रिया