पीएम मोदी के आने से ठीक पहले बड़ी वारदात
उत्तराखंड में कल से राष्ट्रीय खेल शुरू होने वाले हैं। राष्ट्रीय खेलों के उदघाटन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी कल देहरादून आ रहे हैं। पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। वहीं दूसरी ओर पीएम के आने से ठीक पहले माननीयों में खूनी संघर्ष ने देवभूमि की गरिमा को तार-तार कर दिया है। राज्य में इस प्रकार की घटना पहली बार देखने को मिल रही है जहां विधायक और पूर्व विधायक सरेआम इस प्रकार से संघर्ष कर रहे हैं। दोनों पक्षों से असलहे बाहर निकल चुके हैं। ये भी पढ़ें-
बीजेपी नेता का प्रतिद्वंदी विधायक कार्यालय पर धावा, ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल, इलाके में तनाव उमेश ने गिरवा दी थी सरकार
साल 2016 में उमेश कुमार ने उत्तराखंड के तत्कालीन सीएम हरीश रावत का स्टिंग कर उनकी सरकार को गिराने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उसके बाद कांग्रेस के कई नेता टूटकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। अल्पमत में आई हरीश रावत सरकार पल भर में ही गिर गई थी। टूटकर भाजपा में जाने वाले विधायकों में सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज, रेखा आर्या, कुंवर प्रणव चैंपियन, हरक सिंह रावत, विजय बहुगुणा आदि शामिल थे। इतना ही नहीं उमेश कुमार ने भाजपा सरकार में तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र रावत का भी स्टिंग किया था। हालांकि त्रिवेंद्र रावत सरकार ने तत्काल उमेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
ये भी पढ़ें-
Uniform Civil Code:आज से बदल जाएंगे कई नियम-कानून, यूसीसी होगी लागू चैंपियन को तमंचे पर डिस्को का शौक
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का भी विवादों से गहरा नाता रहा है। कुछ साल पहले उन्होंने तमंचे पर डिस्को करते हुए उत्तराखंड को भद्दी-भद्दी गालियां दी थी। उनका वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से राज्य भर में हंगामा मच गया था। इसी के कारण 2022 विस चुनाव में भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। उनके स्थान पर उनकी पत्नी को टिकट दिया गया था। इससे पूर्व चैंपियन पर मगरमच्छ का शिकार करने, कैबिनेट मंत्री के घर फायरिंग करने के भी आरोप लगे हैं। इसके अलावा एक होटल मालिक पर भी फायरिंग का आरोप चैंपियन पर लग चुका है।