मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के एक पुराने भाषण के दौरान सुलतानपुर में एफ़आईआर दर्ज हुई थी। जिसकी सुनवाई एमपीएमलए कोर्ट में चल रही थी। उसी कोर्ट में दंडाधिकारी योगेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य को आगामी 24 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है।
बता दें कि पूर्व मंत्री पर पिछले सात साल से धार्मिक भावना भड़काने का मुकदमा चल रहा है। उन्होंने मायावती के साथ रहते हुए बहुजन समाज पार्टी की एक रैली के दौरान हिन्दू देवी-देवताओं का पूजन न करने का विवादित बयान दिया था। जिसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
आपको बताते चलें कि यूपी चुनाव में पहले चरण की नोटिफिकेशन के बाद नोमीनेशन की अंतिम तारीख के बाद उन्हें पेश होने का आदेश दिया गया है।
पहले चरण के चुनाव के लिए 14 जनवरी को नोटिफिकेशन होगा। 21 जनवरी को इसकी नॉमिनेशन के लिए अंतिम तारीख है। जबकि 10 फरवरी को मतदान होना है।
वहीं पहले चरण में कुल 11 जिले हैं। जिनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) और अलीगढ़ हैं। इन सभी जिलों की कुल 58 सीटों पर चुनाव होना है।