दोपहर बाद आने लगेंगे नतीजे
उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। राज्य के छोटे निकायों में दस बजे के बाद रुझान आने लगेंगे। छोटे नगर पंचायतों और छोटी पालिकाओं के नतीजे दोपहर बाद सामने आने लगेंगे। हालांकि राज्य में हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, देहरादून जैसे बड़े निकायों की मतगणना में काफी समय लग सकता है। इन बड़े निकायों में देर रात या कल सुबह तक मतगणना चलने की संभावना है। राज्य में वैलेट पेपर से मतदान हुआ है। वैलेट पेपर गिनने में काफी समय लगता है। ये भी पढ़ें-
Earthquake:24 घंटे के भीतर भूकंप के चौथे झटके से डोली धरती, दहशत में लोग 19,81,200 ने किया है मताधिकार का प्रयोग
आयोग के अनुसार इस निकाय चुनाव में उत्तराखंड में 30,29,028 मतदाताओं में से 19,81,200 ने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें पुरुष वोटरों की संख्या 9,97,509 व महिला वोटरों की संख्या 9,83,601 रही। जबकि थर्ड जेंडर के 528 वोटरों में से 90 ने ही मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को मतदान खत्म होने पर अनंतिम आंकड़े जारी करते हुए करीब 66 वोटिंग बताई गई थी। शुक्रवार को अंतिम मतदान प्रतिशत जारी हुआ तो इसमें गिरावट दर्ज की गई।