scriptMunicipal election vote counting:नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, जानें कब से आने लगेंगे रुझान | Counting of votes for Nagar Nigam elections begins, know when trends will start coming | Patrika News
लखनऊ

Municipal election vote counting:नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, जानें कब से आने लगेंगे रुझान

Municipal election vote counting:उत्तराखंड के सौ नगर निकायों में चुनाव के लिए मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। राज्य में 54 केंद्रों पर मतगणना चल रही है। सभी केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आगे पढ़ें कि कब से रुझान और नतीजे आने की संभावना है…

लखनऊJan 25, 2025 / 09:17 am

Naveen Bhatt

Counting of votes for municipal elections has started in Uttarakhand

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है

Municipal election vote counting:उत्तराखंड के सौ नगर निकायों में चुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना के लिए राज्य के 13 जिलों में कुल 54 केंद्र बनाए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तैयारियों को शुक्रवार देर रात तक अंतिम रूप दिया। निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार के मुताबिक मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई है। मतगणना को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार परिणामों को मतगणना स्थल से सीधे आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। कुल 54 केंद्रों पर मतगणना होगी। इससे देर रात तक अधिकतर निकायों का अंतिम परिणाम आ जाने की उम्मीद है। बड़े निकायों के फैसले आधी रात बाद या फिर रविवार सुबह तक आ सकते हैं।

दोपहर बाद आने लगेंगे नतीजे

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। राज्य के छोटे निकायों में दस बजे के बाद रुझान आने लगेंगे। छोटे नगर पंचायतों और छोटी पालिकाओं के नतीजे दोपहर बाद सामने आने लगेंगे। हालांकि राज्य में हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, देहरादून जैसे बड़े निकायों की मतगणना में काफी समय लग सकता है। इन बड़े निकायों में देर रात या कल सुबह तक मतगणना चलने की संभावना है। राज्य में वैलेट पेपर से मतदान हुआ है। वैलेट पेपर गिनने में काफी समय लगता है।
ये भी पढ़ें-Earthquake:24 घंटे के भीतर भूकंप के चौथे झटके से डोली धरती, दहशत में लोग

19,81,200 ने किया है मताधिकार का प्रयोग

आयोग के अनुसार इस निकाय चुनाव में उत्तराखंड में 30,29,028 मतदाताओं में से 19,81,200 ने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें पुरुष वोटरों की संख्या 9,97,509 व महिला वोटरों की संख्या 9,83,601 रही। जबकि थर्ड जेंडर के 528 वोटरों में से 90 ने ही मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को मतदान खत्म होने पर अनंतिम आंकड़े जारी करते हुए करीब 66 वोटिंग बताई गई थी। शुक्रवार को अंतिम मतदान प्रतिशत जारी हुआ तो इसमें गिरावट दर्ज की गई।

Hindi News / Lucknow / Municipal election vote counting:नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, जानें कब से आने लगेंगे रुझान

ट्रेंडिंग वीडियो