धन सिंह रावत ने झोंकी थी पूरी ताक
शिक्षा मंत्री डॉ. रावत के विधानसभा क्षेत्र का निकाय होने के कारण श्रीनगर पहले दिन से चर्चा में था। चुनाव को अपनी राजनीतिक प्रतिष्ठा से जुड़ा देख डॉ. रावत ने अपना सिंगापुर शैक्षिक भ्रमण भी एक दिन लेट कर दिया था। एक के बाद एक एक जनसभाएं, रोड शो और डोर-टू-डोर प्रचार और हर साम-दाम-दंड-भेद अपनाने के बावजूद रावत की टीम श्रीनगर की जनता की नब्ज को महसूस नहीं कर पाई। आरती और उनके पति लखपत भंडारी ने अपने आक्रामक प्रचार अभियान के जरिए श्रीनगर में भाजपा की पूरी रणनीति को ध्वस्त कर दिया। ये भी पढ़ें-
Municipal election:कुमाऊं के सभी नगर निगमों में भाजपा की जीत, कांग्रेस का सूपड़ा साफ महाराज और उनियाल भी गढ़ हारे
चुनाव के नतीजों ने उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज और वन मंत्री सुबोध उनियाल को भी करारा झटका दिया है। सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र में आने वाली सतपुली नगर पालिका में कांग्रेस ने भाजपा को करीब 40 प्रतिशत अधिक मतों से पटखनी दे दी है। वहीं सुबोध उनियाल के विधानसभा क्षेत्र नरेंद्रनगर में भाजपा की और भी ज्यादा दुर्गत हुई। यहां निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला बिजल्वाण ने भाजपा प्रत्याशी को छह हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। बिजल्वाण को 9296 वोट मिले हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी बीना जोशी को महज 3245 वोट ही मिल पाए।