scriptबीजेपी नेता का प्रतिद्वंदी विधायक कार्यालय पर धावा, ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल, इलाके में तनाव | Attack on BJP leader's rival MLA's office, rapid firing, three injured, tension in the area | Patrika News
लखनऊ

बीजेपी नेता का प्रतिद्वंदी विधायक कार्यालय पर धावा, ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल, इलाके में तनाव

Bloody conflict between leaders:भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और मौजूदा निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच सुलग रही रंजिश की चिंगारी ने आज भयावह रूप अख्तियार कर लिया है। आरोप है कि पूर्व विधायक चैंपियन ने समर्थकों संग विधायक दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ मचाई और ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में विधायक के तीन समर्थक घायल हुए हैं। इससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।

लखनऊJan 26, 2025 / 07:41 pm

Naveen Bhatt

Former MLA Kunwar Pranav Singh Champion today attacked the office of MLA Umesh Kumar with his supporters

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने आज समर्थकों संग विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर धावा बोला

Bloody conflict between leaders:मौजूदा और पूर्व विधायक के बीच विस चुनाव से चल रंजिश खूनी खेल में बदल गई है। ये मामला उत्तराखंड के खानपुर विधान सभा से जुड़ा हुआ है। यहां पर भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और मौजूदा निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है।दोनों एक-एक दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से आए दिन ललकारते रहते हैं।बताया जा रहा है कि शनिवार को पूर्व विधायक चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार से अपशब्द कहे थे। उसके बाद विधायक उमेश कुमार रात में ही अपने सर्मथकों संग पूर्व विधायक चैंपियन के कैंप कार्यालय और लंढौरा स्थित महल के बाहर तक पहुंच गए थे। इस विवाद ने आज खूनी रंजिश का रूप अख्तियार कर लिया। आज पूर्व विधायक चैंपियन और उनके समर्थक विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंच गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने कार्यालय में तोड़फोड़ और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मारपीट में उमेश कुमार के तीन समर्थक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना मिलते ही आसपास के थानों से भी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात करनी पड़ी। दोनों नेताओं के बीच चल रही रंजिश अब भारी तनाव की शक्ल अख्तियार कर चुकी है।

दोनों पक्षों में भारी तनाव

विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच 2022 विस चुनाव से ही विवाद चल रहा है। दोनों आए दिन एक-दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया में पोस्ट करते रहते हैं। कल तो मर्यादा तार-तार हो गई थी। कल अपशब्द कहने से आक्रोशित विधायक उमेश कुमार समर्थकों संग पूर्व विधायक चैंपियन के कैंप कार्यालय और आवास तक भी पहुंच गए थे। बाकायदा विधायक उमेश कुमार ने इसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चैंपियन को खुली चुनौती दी थी। आज उसी के जवाब में चैंपियन और उनके समर्थकों ने उमेश कुमार के दफ्तर पर धावा बोल दिया था। आज पूर्व विधायक चैंपियन ने विधायक के दफ्तर में हथियारों संग घुसने का वीडियो सोशल मीडिया में खुद पोस्ट किया है।

Hindi News / Lucknow / बीजेपी नेता का प्रतिद्वंदी विधायक कार्यालय पर धावा, ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल, इलाके में तनाव

ट्रेंडिंग वीडियो