scriptसीएम योगी ने ‘Run For Cooperation’ मैराथन का किया शुभारंभ, कहा- सहकारिता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा | CM Yogi inaugurated the 'Run For Cooperation' marathon, said- cooperation has to be made a part of our lives | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी ने ‘Run For Cooperation’ मैराथन का किया शुभारंभ, कहा- सहकारिता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा

CM Yogi in Run For Cooperation: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने सरकारी आवास से अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का शुभारंभ किया। उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का शुभारंभ करने वाला देश का पहला राज्य है।

लखनऊJan 26, 2025 / 05:13 pm

Nishant Kumar

CM Yogi

CM Yogi

CM Yogi in Opening Ceremony of Run For Cooperation: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 को सहकारिता का सबसे उत्कृष्ट उदाहरण बताया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 26 जनवरी को करीब ढाई से तीन करोड़ लोग पवित्र संगम में डुबकी लगाने पहुंचे हैं। यह पूरा कार्य ऑटो मोड और आपसी सहभागिता के आधार पर चल रहा है। ये सहकारिता का सबसे बड़ा उदाहरण है। भारत के जीन्स में ही सहकारिता की भावना रची-बसी है। 

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का शुभारंभ

इस अवसर पर उन्होंने सुल्तानपुर में 5 हजार और कौशाम्बी में 15 हजार मीट्रिक टन के गोदामों का उद्घाटन किया, साथ ही तिरंगे गुब्बारे छोड़कर अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने ‘रन फॉर कॉर्पोरेशन’ मैराथन का भी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

सहकारिता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल मां भारती के सभी ज्ञात-अज्ञात महान सपूतों को नमन किया। उन्होंने कहा कि सहकार का ही एक परिवर्तित रूप सहकारिता है। उन्होंने कहा कि एक स्वावलंबी भारत का निर्माण करना है तो सहकारिता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा। 

सहकारिता आंदोलन देश में नई ऊंचाई प्राप्त कर रहा है

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सहकारिता आंदोलन देश में नई ऊंचाई प्राप्त कर रहा है। पहली बार देश में सहकारिता मंत्रालय का गठन हुआ और उसका नेतृत्व गृहमंत्री अमित शाह को सौंपा गया। सहकारिता आंदोलन पूरे देश में हर किसान, महिला और युवा वर्ग को इस अभियान का हिस्सा बना रहा है।

नई दिशा की ओर सहकारी आंदोलन

CM Yogi
सीएम योगी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में यूपी में सहकारिता आंदोलन एक नई दिशा की ओर अग्रसर हुआ है। सहकारी समितियों को पुनर्जीवित करते हुए उन्हें गांव के विकास और किसान के स्वावलंबन के साथ जोड़ने का कार्य हो, या जिला स्तर पर सहकारी बैंकों को पुनर्जीवित करते हुए उन्हें विकास के महत्वपूर्ण आयाम के साथ जोड़ने की कार्रवाई हो, हर दिशा में तेजी से कदम आगे बढ़ रहे हैं।

यूपी में बनेगा मॉडल शॉप 

CM Yogi
सहकारी बैंकों में 10 लाख की सीमा को बढ़ाने की बात मुख्यमंत्री ने कही। उन्होंने सहकारी बैंकों को डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया, जिससे किसान और युवाओं को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यूपी में हर ग्राम पंचायत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। एक मॉडल शॉप हर गांव में बनाने का कार्य हो रहा है। जो दुकानें पहले केवल फेयर प्राइज शॉप यानी कोटे की दुकान के रूप तक ही सीमित थीं, अब उन्हें मॉडल शॉप का रूप दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

विश्व हिन्दू परिषद के कार्यक्रम में सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, कहा-सनातन धर्म की तुलना किसी झाडी से नहीं हो सकती

मॉडल शॉप पर मिलेंगी जरूरी वस्तुएं 

सीएम ने बताया कि इन ‘मॉडल शॉप’ पर नशीले पदार्थों को छोड़कर दैनिक इस्तेमाल की वस्तुएं बेची जाएंगी। इनके साथ ही कई वेयरहाउस का भी निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज कौशाम्बी में 15 हजार और सुल्तानपुर में 5 हजार मीट्रिक टन क्षमता के वेयरहाउस का उद्घाटन किया गया है। केवल जनपद नहीं बल्कि हर ब्लॉक और ग्राम पंचायत में इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सहकारिता विभाग के कार्यों की सराहना की।

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी ने ‘Run For Cooperation’ मैराथन का किया शुभारंभ, कहा- सहकारिता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा

ट्रेंडिंग वीडियो