scriptJanmashtami 2024: डिजिटल मूविंग झांकी में कृष्ण लीला के अद्भुत दर्शन, 26 अगस्त से शुरू होगा भव्य महोत्सव | Amazing view of Krishna Leela digital moving tableau grand festival will start from 26 August | Patrika News
लखनऊ

Janmashtami 2024: डिजिटल मूविंग झांकी में कृष्ण लीला के अद्भुत दर्शन, 26 अगस्त से शुरू होगा भव्य महोत्सव

Janmashtami 2024: लखनऊ में मित्तल परिवार की ओर से न्यू गणेशगंज अमीनाबाद रोड पर लगने वाली डिजिटल मूविंग झांकी इस बार जन्माष्टमी के दिन, 26 अगस्त से शुरू हो रही है। इस झांकी में श्रीकृष्ण की पूरी लीला के दर्शन होंगे, जिसमें हर दिन नए प्रसंग लाइट और साउंड इफेक्ट के साथ जीवंत किए जाएंगे। सांस्कृतिक मंच पर भी 30 और 31 अगस्त को खास कार्यक्रम होंगे।

लखनऊAug 26, 2024 / 12:36 pm

Ritesh Singh

Janmashtami 2024

Janmashtami 2024

Janmashtami 2024: लखनऊ में इस साल जन्माष्टमी के मौके पर मित्तल परिवार द्वारा आयोजित डिजिटल मूविंग झांकी दर्शकों को एक अनूठा अनुभव देने वाली है। 26 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलने वाली इस झांकी में श्रीकृष्ण की जीवन की महत्वपूर्ण लीलाओं को रोज नई तकनीक के साथ पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

जन्माष्टमी पर सीएम योगी का सुरक्षा अलर्ट: ‘नई परंपरा न बनाएँ, विवादों से बचें’ 

रोज शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक चलने वाली इस झांकी में 26 अगस्त को कृष्ण जन्म, 27 अगस्त को माखन चोरी, 28 अगस्त को अघासुर वध, 29 अगस्त को नौका विहार, 30 अगस्त को गोवर्धन लीला और 31 अगस्त को महारास लीला का अद्भुत प्रदर्शन किया जाएगा।
Janmashtami 2024
Janmashtami 2024

30 और 31 अगस्त को सांस्कृतिक मंच पर विशेष कार्यक्रम

झांकी के संयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि इस बार सांस्कृतिक मंच भी सजाया जाएगा। 30 अगस्त को क्षेत्रीय बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, और उम्दा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। 31 अगस्त को राधा कृष्ण के रूप में बच्चों द्वारा फूलों की होली का भव्य आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

 जन्माष्टमी पर लखनऊ सर्राफा बाजार में चांदी के बांसुरी, मुकुट और राधा-कृष्ण की मूर्तियों की धूम

इसके अलावा, लखनऊ की गायिका जया शुक्ला और गायक अमित जायसवाल अपने भजनों और गीतों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। जन्माष्टमी के दौरान, स्थायी झांकियां भी दर्शकों को आकर्षित करेंगी। राधा कृष्ण को झूला झुलाते हुए देखने के साथ-साथ, अयोध्या में रामलला की 6 फुट ऊंची प्रतिमा और 20 फुट का शिवलिंग भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।

स्थायी झांकियां और मेले का उत्सव

जन्माष्टमी मेले में विभिन्न झूले, चाट-पकौड़ी की दुकानें और प्लास्टिक सामान की छोटी-छोटी दुकानें भी सजाई जाएंगी। नाका चौराहे से झांकी स्थल तक डिजिटल एलईडी लाइटिंग वाले गेट लगाए जाएंगे, जो कंप्यूटर ग्राफिक्स के माध्यम से विभिन्न आकृतियां बनाएंगे और मेले जैसा माहौल बनायेंगे।

Hindi News / Lucknow / Janmashtami 2024: डिजिटल मूविंग झांकी में कृष्ण लीला के अद्भुत दर्शन, 26 अगस्त से शुरू होगा भव्य महोत्सव

ट्रेंडिंग वीडियो