scriptMahakumbh 2025: आतंकी वारदात की धमकी के बीच रशियन सिटीजन गिरफ्तार, 15 दिन से कैंप को बनाया था ठिकाना | Mahakumbh 2025 Russian citizen arrested amid threat of terrorist attack in mahakumbh | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh 2025: आतंकी वारदात की धमकी के बीच रशियन सिटीजन गिरफ्तार, 15 दिन से कैंप को बनाया था ठिकाना

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर आतंकी वारदात की धमकी देने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मेला क्षेत्र से एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। इसका वीजा समाप्त हो चुका था।

प्रयागराजJan 02, 2025 / 08:58 pm

Prateek Pandey

mahakumbh 2025
play icon image
Mahakumbh 2025: मेला पुलिस ने आतंकी धमकी देने वाले इंस्टाग्राम और एक्स यूजर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है। धमकी देने वाले ने बहरहाल अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है।

15 दिन से ठहरा था संदिग्ध रूसी नागरिक

पुलिस ने मेला क्षेत्र में जांच के दौरान एक रूसी नागरिक आंद्रे पॉफकॉफ को गिरफ्तार किया, जो पिछले 15 दिनों से सेक्टर-15 स्थित श्रद्धालु कैंप में रह रहा था। दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि उसका वीजा सितंबर में ही समाप्त हो गया था। पूछताछ के दौरान वह घबरा गया, जिसके बाद स्थानीय खुफिया एजेंसी ने भी उससे पूछताछ की।

रूसी नागरिक को सौंपा गया इमीग्रेशन ब्यूरो को

गिरफ्तार रूसी नागरिक से पूछताछ के बाद उसे इमीग्रेशन ब्यूरो, दिल्ली को सौंप दिया गया है। पुलिस को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं, इसलिए उसे तुरंत हिरासत में लिया गया। इस घटना के बाद मेला क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस पूरी तरह सतर्क हैं। प्रशासन किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए हर संभव उपाय कर रहा है।
यह भी पढ़ें

संत प्रेमानंद महाराज की एक झलक पाने के लिए रेलिंग पर चढ़े अनुयाई, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव

डिलीट की गई धमकी वाली पोस्ट

आरोपी ने महाकुंभ के दौरान धमकी देते हुए कहा था कि 13 जनवरी को धार्मिक आयोजन में बम धमाके से लगभग एक हजार लोगों की जान जाएगी। यह धमकी कोतवाली थाने में दर्ज एफआईआर का आधार बनी। पुलिस और साइबर सेल की टीमें मिलकर आरोपी का आईपी एड्रेस ट्रेस करने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, आरोपी ने धमकी से जुड़ी पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिया है।
यह भी पढ़ें

शाही स्नान अब अमृत स्नान, पेशवाई अब नगर प्रवेश, महाकुंभ के पहले हुआ नामकरण, CM Yogi ने की घोषणा

सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त

आतंकी धमकी मिलने के बाद मेला क्षेत्र में पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। जगह-जगह गाड़ियों की जांच हो रही है और दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस हर संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए सतर्क है और चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: आतंकी वारदात की धमकी के बीच रशियन सिटीजन गिरफ्तार, 15 दिन से कैंप को बनाया था ठिकाना

ट्रेंडिंग वीडियो