scriptसख्त हुई सरकार अब ये लोग नहीं चला सकेंगे ई-रिक्शा | These people will no longer be able to drive e-rickshaw, government has become strict | Patrika News
लखनऊ

सख्त हुई सरकार अब ये लोग नहीं चला सकेंगे ई-रिक्शा

CM Yogi on E-rikshaw: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सभी विभागों को सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आइये बताते हैं सीएम योगी ने क्या कहा ? 

लखनऊJan 02, 2025 / 04:10 pm

Nishant Kumar

E Rikshaw
play icon image

E Rikshaw

CM Yogi on E-Rikshaw: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपदीय सड़क सुरक्षा समितियां जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 05 जनवरी 2025 तक हर हाल में बैठक सम्पन्न कर लें। 06 से 10 जनवरी 2025 तक सभी स्कूलों-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। महाकुम्भ में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए PRD व होमगार्डों की संख्या बढ़ाई जाए।

ई-रिक्शा को लेकर सख्त सीएम योगी 

CM Yogi
सड़क सुरक्षा माह सिर्फ लखनऊ तक सीमित न रहे, बल्कि इसे प्रदेश के सभी 75 जनपदों में सुचारु रूप से सम्पन्न कराया जाए। नाबालिग, ई-रिक्शा व अन्य वाहनों का संचालन न कर पाएं, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई सुचारु रूप से की जाए। 

ध्वनि प्रदुषण को लेकर योगी ने क्या कहा ? 

CM Yogi
सीएम योगी ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए बाइकों में से मोडिफाई साइलेंसर व हॉर्न को प्रतिबन्धित किया जाए। अवैध रूप से बसों का संचालन दुर्घटना का कारण बनता है। गैर-अनुबन्धित बसों का पंजीकरण कर, उन्हें निर्धारित रूट प्रदान किया जाए। इससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी, साथ ही आमजन को भी सुविधा मिलेगी। 
यह भी पढ़ें

New Traffic Rules: चालान को लेकर नया नियम जारी, इस गलती से रद्द हो जाएगा Driving Licence

प्लान किये जाएं अवेयरनेस ड्राइव 

सीएम योगी ने कहा कि स्कूलों-कॉलेजों में रोड सेफ्टी क्लब की तर्ज पर प्रत्येक जनपद में रोड सेफ्टी पार्क बनाए जाएं। रोड सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रमों से स्कूली बच्चों को जोड़ते हुए यातायात नियम से जुड़े विषयों पर नाटक, संगीत, कविता, निबन्ध, संगोष्ठी, भाषण, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं कराई जाएं। परिवहन निगम की बसों के ड्राइवरों की नियमित स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए। बसों की फिटनेस का भी ध्यान रखा जाए। 

Hindi News / Lucknow / सख्त हुई सरकार अब ये लोग नहीं चला सकेंगे ई-रिक्शा

ट्रेंडिंग वीडियो