किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत एक दिन के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र और माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड और पहचान पत्र की जरूरत होती है। इन दो डॉक्यूमेंट्स से बच्चे का आधार कार्ड बनवाया जा सकता है। वहीं एक से पांच साल तक के बच्चे के आधार के लिए बायोमेट्रिक डाटा नहीं लिया जाता है। पांच साल तक बच्चों का बायोमेट्रिक बदलता रहता है इसलिए इसको नहीं लिया जाता है। जब बच्चा पांच साल का हो जाए तो इसको अपडेट करा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया – यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं और आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें। – वहां फॉर्म डाउनलोड करें और उसमें बच्चे का नाम, अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता भरें।
– इसके बाद आपका आधार कार्ड सेंटर के लिए अप्वाइंटमेंट मिलेगा। – अब आपको तय दिन और समय पर आधार एनरोलमेंट सेंटर पर सभी जरूरी दस्तावेज जरूर ले जाएं। – आधार कार्ड संबंधित जरूरी डॉक्यूमेंट जमा कर व प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके बच्चे का आधार कार्ड बन जाएगा।
लखनऊ से इंदिरानगर निवासी नमन वर्मा कहते हैं कि बच्चों का आधार कार्ड एक अच्छा निर्णय है। आज कल आधार कार्ड जरूरी हो गया है। कई स्कूलों में भी बच्चे का आधार कार्ड मांगा जाता है। ज्यादातर अभिभावकों को इसकी जानकारी न होने पर परेशानी होती है। कई स्कूलों में बच्चे का आधार कार्ड एक तय समय तक मांगा जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी तीन साल की बेटी है शगुन। अब क्योंकि बच्चों का आधार कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध है, ऐसे में वे जल्द ही अपनी बेटी का आधार कार्ड बनवाएंगे।