scriptपांच साल तक के बच्चे का आसानी से बनवाएं आधार कार्ड, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत | Aadhar card for children under five years of age know details | Patrika News
लखनऊ

पांच साल तक के बच्चे का आसानी से बनवाएं आधार कार्ड, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

आधार कार्ड (Aadhar Card) एक ऐसा जरूरी आईडी प्रूफ है जिसके बिना कई सरकार या गैर सरकारी काम तक रुक सकते हैं। आज के समय में बड़ों के साथ-साथ बच्चों का भी आधार कार्ड जरूरी हो गया है

लखनऊFeb 23, 2021 / 11:15 am

Karishma Lalwani

पांच साल तक के बच्चे का आसानी से बनवाएं आधार कार्ड, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

पांच साल तक के बच्चे का आसानी से बनवाएं आधार कार्ड, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

लखनऊ. आधार कार्ड (Aadhar Card) एक ऐसा जरूरी आईडी प्रूफ है जिसके बिना कई सरकार या गैर सरकारी काम तक रुक सकते हैं। आज के समय में बड़ों के साथ-साथ बच्चों का भी आधार कार्ड जरूरी हो गया है। माता पिता अपने एक से पांच साल तक के बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड सेंटर जाना होगा। अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस से भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं। यूपी में आधार कार्ड, पोस्ट ऑफिस में बी बनाए जा रहे हैं। यूआईडीएआई ने बच्चों के आधार कार्ड को लेकर जानकारी दी है। यूआईडीएआई ने ट्वीट में लिखा है कि हर कोई आधार के लिए इनरोल करा लें – यहां तक कि एक नवजात बच्चे के लिए भी नामांकन किया जा सकता है। इसके लिए आपके पास बस बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र और माता-पिता में से एक का आधार होना चाहिए।
किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

एक दिन के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र और माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड और पहचान पत्र की जरूरत होती है। इन दो डॉक्यूमेंट्स से बच्चे का आधार कार्ड बनवाया जा सकता है। वहीं एक से पांच साल तक के बच्चे के आधार के लिए बायोमेट्रिक डाटा नहीं लिया जाता है। पांच साल तक बच्चों का बायोमेट्रिक बदलता रहता है इसलिए इसको नहीं लिया जाता है। जब बच्चा पांच साल का हो जाए तो इसको अपडेट करा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

– यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं और आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।

– वहां फॉर्म डाउनलोड करें और उसमें बच्चे का नाम, अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता भरें।
– इसके बाद आपका आधार कार्ड सेंटर के लिए अप्वाइंटमेंट मिलेगा।

– अब आपको तय दिन और समय पर आधार एनरोलमेंट सेंटर पर सभी जरूरी दस्तावेज जरूर ले जाएं।

– आधार कार्ड संबंधित जरूरी डॉक्यूमेंट जमा कर व प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके बच्चे का आधार कार्ड बन जाएगा।
लखनऊ से इंदिरानगर निवासी नमन वर्मा कहते हैं कि बच्चों का आधार कार्ड एक अच्छा निर्णय है। आज कल आधार कार्ड जरूरी हो गया है। कई स्कूलों में भी बच्चे का आधार कार्ड मांगा जाता है। ज्यादातर अभिभावकों को इसकी जानकारी न होने पर परेशानी होती है। कई स्कूलों में बच्चे का आधार कार्ड एक तय समय तक मांगा जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी तीन साल की बेटी है शगुन। अब क्योंकि बच्चों का आधार कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध है, ऐसे में वे जल्द ही अपनी बेटी का आधार कार्ड बनवाएंगे।

Hindi News / Lucknow / पांच साल तक के बच्चे का आसानी से बनवाएं आधार कार्ड, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो