मेन्यू से गायब है मैकआलू आपको बता दें कि कंपनी ने अपने मेन्यू से माजा बेवरेजेज को भी हटा दिया है। मैकडॉनल्ड्स के एशिया के लिए निदेशक (कॉरपोरेट रिलेशंस) बैरी सम ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में मैकडॉनल्ड्स इंडिया के अनुभव को बेहतर करने के लिए हमने स्थायी रूप से कुछ कम लोकप्रिय उत्पाद हटा दिए हैं। इनमें मैकआलू रैप, चिकन मैकग्रिल, एग रैप, ग्रिल्ड चिकन रैप और माजा बेवरेजेज। शेष मेन्यु में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर के साथ RBI जल्द जारी करेगा 10 रुपए का नया नोट
दिल्ली में और खोले जाएंगे 13 रेस्टोरेंट इसके साथ ही सम ने जानकारी देते हुए कहा कि मैन्यू बोर्ड, ट्रे मैट्स और पैकेजिंग को नया डिजाइन दिया गया है। मैकडॉनल्ड्स नियंत्रित सीपीआरएल ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर में 13 रेस्टोरेंट को दोबारा खोलने की घोषणा की थी।
1995 में शुरू की थी कंपनी आपको बता दें कि साल 1995 में विक्रम बख्शी और मैकडॉनल्ड्स ने 50-50 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाया था और इस वेंचर से अपने बिजनेस की एक नई शुरुआत की थी। इस वेंचर का नाम कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट लि यानी CPRL रखा गया था, लेकिन दोनों लोगों के बीच यह समझौता लगभग 25 साल तक के लिए किया गया था। जब दोनों ने ज्वाइंट वेंचर में काम करना शुरू किया तो मैकडॉनल्ड के नाम से देश के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र में भी अपनी सेल को बढ़ाने के लिए विक्रम बख्शी को जिम्मेदारी दी गई थी, जिसके बाद भारत में मैकडॉनल्ड्स के कई जगह पर सेंटर खोले गए और जब भारते के लोगों ने इसको पसंद किया तो सभी जगहों पर इसके सेंटर को बढ़ावा दिया गया और आज के समय में भारत में मैकडॉनल्ड्स के बर्गर की दीवनगी बढ़ती ही जा रही है।