scriptSmart Mobile..राजस्थान सरकार की बड़ी घोषणा, सिर्फ 50 हजार का स्मार्ट फोन फ्री देंगे | Patrika News
कोटा

Smart Mobile..राजस्थान सरकार की बड़ी घोषणा, सिर्फ 50 हजार का स्मार्ट फोन फ्री देंगे

राजकीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत दृष्टिहीन दिव्यांगों को ब्रेल लिपि के विशेष स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।

कोटाNov 22, 2024 / 06:16 pm

Ranjeet singh solanki

mobel

विद्यार्थियों को मिलेगा स्मार्ट फोन

विद्यार्थियों को मिलेगा स्मार्ट फोन

राजकीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत दृष्टिहीन दिव्यांगों को ब्रेल लिपि के विशेष स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को कोटा दक्षिण नगर निगम के वार्ड 52 में आयोजित ‘सरकार आपके द्वार’ समस्या समाधान शिविर में यह जानकारी दी।
विशेष स्मार्ट फोन निशुल्क दिया जाएगा

शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की चाइल्ड विद स्पेशल एजुकेशन स्कीम में समावेशी शिक्षा के तहत राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से सहायक उपकरण निशुल्क दिए जाते हैं। जो छात्र दृष्टिहीन दिव्यांग हैं उनको पहली बार राज्य सरकार द्वारा ब्रेल लिपि वाला विशेष स्मार्ट फोन निशुल्क दिया जाएगा, ताकि उनको अध्ययन में मदद हो सके। स्मार्ट फोन की कीमत 50 हजार रुपए है। यह शिक्षा विभाग का नवाचार है जो सामाजिक न्याय एवं अधिकार विभाग के साथ मिलकर किया जाएगा। इसके लिए पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों के चयन के लिए कोटा जिले का कैंप वोकेशनल स्कूल, नयापुरा में चल रहा है। दूसरा कैंप लगाकर स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा

Hindi News / Kota / Smart Mobile..राजस्थान सरकार की बड़ी घोषणा, सिर्फ 50 हजार का स्मार्ट फोन फ्री देंगे

ट्रेंडिंग वीडियो