यहां करें शिकायत
कहीं पर भी मदिरा की अवैध गतिविधियां होने पर शिकायत की जा सकती है। आमजन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे सकते हैं। आबकारी मुयालय के टोल फ्री दूरभाष नंबर 18001808438 या नियंत्रण कक्ष दूरभाष नंबर 0294-2525154 पर भी जानकारी दे सकते हैं। आबकारी नियमों के अनुसार व्यवसाय नहीं करने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, जुर्माना और अनुज्ञा निरस्तीकरण करने जैसी कार्रवाई की जाएगी।
मिलेगा ऑनलाइन लाइसेंस
आबकारी विभाग के आयुक्त शिवप्रसाद ने आदेश जारी किया कि होटल, रेस्टोरेन्ट, क्लब बार परिसर में एक दिन या इससे अधिक दिनों के लिए होने वाले आयोजनों के लिए अब आबकारी विभाग से मदिरा परोसने का अनुज्ञा-पत्र स्वीकृत करवाना होगा। आबकारी विभाग ने एक या दो दिन की पार्टी या शादी में शराब परोसने के लिए अस्थायी लाइसेंस देने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस शुरू किया है। कम से कम शुल्क में ऑनलाइन ही अस्थायी लाइसेंस दे दिया जाएगा। साथ ही, शराब भी आबकारी विभाग के किसी ठेके से ही खरीदनी होगी। अब तक इसके लिए आबकारी विभाग के चक्कर काटने पड़ते थे।