scriptशुरू होगा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज का नेत्र बैंक | Eye bank of Jhalawar Medical College will start | Patrika News
कोटा

शुरू होगा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज का नेत्र बैंक

सभी तैयारियं पूर्ण, एक साल से चल रहे थे प्रयास

कोटाJul 02, 2021 / 04:00 pm

Ranjeet singh solanki

शुरू होगा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज का नेत्र बैंक

शुरू होगा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज का नेत्र बैंक

झालावाड़ । झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में एक पखवाड़े के भीतर लोगों को नेत्र बैंक की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। जिससे जिले व आसपास के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए स्वैच्छिक नेत्रदान की राह आसान हो जाएगी।
हालांकि नेत्र बैंक की स्थापना को लेकर 1 वर्ष पूर्व ही प्रयास शुरू किए जा चुके थे। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसकी स्वीकृति में विलंब हुआ। जिसे अब प्रशासनिक स्तर पर मंजूरी मिल चुकी है। साथ ही इसका कार्य अंतिम चरण में है। इस माह के पहले पखवाड़े में इसे अमलीजामा पहना दिया जाएगा। नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. रविन्द्र मीणा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में नेत्र बैंक बनाने के लिए सभी सुविधाऐं व संसाधन जुटा लिए गए है। इसके लिए परिसर में स्थान नियत किया जा रहा है। जहां पर तकनीकी स्टाफ मौजूद रहेगा। यहाँ आकर स्वैच्छिक नेत्रदान करने के लिए इच्छुक व्यक्ति अपना संकल्प पत्र भर सकेंगे। साथ ही नेत्रदान करने के लिए व्यवस्था रहेगी। डॉ. मीणा ने बताया कि नेत्रदान के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जो संकल्प पत्र भरने वालों के अलावा भी परिजनों की सूचना मिलने पर मृतक के घर तत्काल कॉर्निया लेने पहुंचेगी। इसके लिए शीघ्र ही संबंधित मोबाइल नंबर जारी किए जाएगें। एक नेत्रहीन व्यक्ति ही बता सकता है कि आँखों की रोशनी आने से उसे क्या खुशी मिलती है। नेत्रदान के माध्यम से नेत्रहीन को रोशनी देने का प्रयास आधुनिक तकनीक के माध्यम से किया जा रहा है। ट्रांसप्लांट के माध्यम से नेत्रहीन व्यक्ति को रंग बिरंगे इस संसार को देखने का अवसर मिलता है। ज्यादा से ज्यादा लोग नेत्रदान के लिए प्रेरित हो, इसके लिए अभियान चलाने की भी आवश्यकता है। झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में नेत्र बैंक खोलने के लिए 16 फरवरी 2020 से प्रयास शुरू किए गए। जिले में नेत्रदान के प्रति जागरूकता को देखते हुए झालावाड़ में नेत्र बैंक की आवश्यकता महसूस की जाने लगी। भवानीमंडी कस्बे से नेत्रदान को एक अभियान के रूप में देखा गया। अभी तक यहाँ से 37 नेत्रदान हो चुके है तथा 1000 से अधिक संकल्प पत्र भर चुके है। बैंक की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष राजेश करावन ने मेडिकल शिक्षा सचिव वैभव गालरिया से झालावाड़ में नेत्र बैंक शुरू करने को लेकर चर्चा की। जिस पर चिकित्सा विभाग ने जुलाई 2020 में नेत्र उत्सर्जन केन्द्र के रूप में मेडिकल कॉलेज को अधिकृत किया। लेकिन 1 वर्ष बाद भी इसकी शुरूआत नही होने से करावन व कांग्रेस नेता हैदर अली ने गुरूवार को मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शिवभगवान व विभागाध्यक्ष से वार्ता की।

Hindi News / Kota / शुरू होगा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज का नेत्र बैंक

ट्रेंडिंग वीडियो