scriptइस नवजात पर यमराज को भी आ गया तरस, नहीं ली जान.. किलकारी से छाई खुशी, जानें क्या है पूरा मामला | Newborn baby found in thorny bushes, treatment continues in hospital | Patrika News
कोंडागांव

इस नवजात पर यमराज को भी आ गया तरस, नहीं ली जान.. किलकारी से छाई खुशी, जानें क्या है पूरा मामला

Kondagaon news: नवजाश शिशु को देखकर आप भी यही कहेंगे कि यमराज को भी इस बच्चे पर तरस आ गया होगा। तभी तो कड़ाके की ठंड के बीच कटीली झाड़ियों में नवजात चैन की सांस ले रहा था…

कोंडागांवJan 16, 2024 / 02:54 pm

चंदू निर्मलकर

beby_.jpg

,,

Chhattisgarh News: केशकाल नगर के सुरडोंगर में मिले एक नवजाश शिशु को देखकर आप भी यही कहेंगे कि यमराज को भी इस बच्चे पर तरस आ गया होगा। तभी तो कड़ाके की ठंड के बीच कटीली झाड़ियों में नवजात चैन की सांस ले रहा था।
यह भी पढ़ें

The kerala story के बाद अब The Naxal Stroy : bastar फिल्म, इस दिन रिलीज होगी मूवी… Adah Sharma निभाएंगी अहम भूमिका



रोने की आवाज सुन लोग हैरत में पड़ गए
विद्युत विभाग कार्यालय के समीप सड़क के किनारे आज सुबह 10 बजे कटीली झाड़ियों में अज्ञात नवजात शिशु पड़ा मिला है। आसपास के लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुन हैरत में पड़ गए। इसके बाद पास जाकर देखा तो नवजात बच्चा मिला। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें

नेशनल हाइवे पर पुल से नीचे गिरी स्कॉर्पियो, तातापानी महोत्सव से लौट रही महिला सहित 2 की मौत, 8 घायल



केशकाल थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने फौरन मौके लर पहुंच कर नवजात शिशु को केशकाल अस्पताल पहुंचाया। राहत की बात यह है कि बच्चा सकुशल है। लेकिन झाड़ियों में पड़े रहने के कारण उसे चींटियों ने काटा है जिसके कारण बच्चे के शरीर पर कुछ घाव बन गए हैं। थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि डॉक्टरों के उपचार के पश्चात बच्चा पूर्णतः सकुशल है। हमारी टीम बच्चे के परिजनों की पतासाजी करने में जुट गई है।

Hindi News / Kondagaon / इस नवजात पर यमराज को भी आ गया तरस, नहीं ली जान.. किलकारी से छाई खुशी, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो