scriptCG News: कन्या छात्रावास की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, चलाया जा रहा स्वच्छ परिसर-स्वस्थ जीवन अभियान | CG News: Administration on alert mode regarding security of girls hostel | Patrika News
कोंडागांव

CG News: कन्या छात्रावास की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, चलाया जा रहा स्वच्छ परिसर-स्वस्थ जीवन अभियान

CG News: छात्र-छात्राओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, सिकलसेल की जांच की जाएगी। वहीं कलेक्टर ने कहा कि बालिका छात्रावासों को एनीमिया मुक्त बनाने का लक्ष्य है।

कोंडागांवJan 03, 2025 / 03:44 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: आदिवासी विकास विभाग की योजनाओं और प्रगतिरत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की बैठक गुरुवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत ने ली। उन्होंने विभागीय योजनाओं के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षकों को विशेष रूप से कन्या छात्रावासों में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने को कहा।

CG News: चलाया जा रहा स्वच्छ परिसर-स्वस्थ जीवन अभियान

उन्होंने छात्रावासों को स्वच्छ, सुंदर और छात्रों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही नियमित योग और स्वास्थ्य परीक्षण के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि, शासन के निर्देशानुसार आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिले के सभी छात्रावासों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छ परिसर-स्वस्थ जीवन अभियान चलाया जा रहा है।
इसके अंतर्गत स्वच्छता गतिविधि में ग्रामीणों की सहभागिता से श्रमदान कर स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मलेरिया मुक्त छात्रावास के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा डीडीटी का छिड़काव, खिड़कियों पर जाली लगवाने और बेड पर मच्छरदानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें

CG Vyapam: छात्रावास अधीक्षक के लिए रेकॉर्ड 6.30 लाख आवेदन, 300 पदों पर होनी है भर्ती

छात्रावासों को एनीमिया मुक्त बनाने का लक्ष्य

CG News: साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण और पोषण पर विषय ध्यान दिया जाएगा। छात्र-छात्राओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, सिकलसेल की जांच की जाएगी। वहीं कलेक्टर ने कहा कि बालिका छात्रावासों को एनीमिया मुक्त बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए सभी छात्राओं की स्वास्थ्य परीक्षण की जाएगी और आवश्यकतानुसार पोषणयुक्त आहार दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत योग और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी छात्रावासों में नियमित योग सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधीक्षकों से कहा कि छात्रावास में बच्चों को खुशनुमा और पारिवारिक माहौल उपलब्ध कराएं।

Hindi News / Kondagaon / CG News: कन्या छात्रावास की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, चलाया जा रहा स्वच्छ परिसर-स्वस्थ जीवन अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो