CG News: तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित
जिसमें तत्कालीन सीएमओ भूपेंद्र वाडेकर वतर्मान में पदस्थ नगर पालिका दल्ली राजहारा सीएमओ को जांच में गंभीर अनियमितता किया जाना पाया गया, जो गंभीर कदाचार की श्रेणी में आने का लेख अवर सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
रायपुर के द्वारा किया गया है।
वहीं सेवा भर्ती तथा सेवा की शर्तें नियम 2017 के नियम 33 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग जगदलपुर में नियुक्त किया गया है।
यह था पूरा मामला
वर्ष 2023 में नपा अध्यक्ष कक्ष के रिनोवेशन के नाम पर केवल पांच माह के अंतराल में 12 लाख 73 हजार 872 रुपए खर्च किये गए वहीं केवल अध्यक्ष के कमरे की कुर्सी पर ही नगर पालिका ने सिर्फ चार माह के भीतर ही 484207 रुपए खर्च कर डाले व इसका भुगतान भी तत्कालीन सीएमओ के द्वारा कर दिया गया। जबकि इस मामले की जानकारी परिषद की पटल पर रखी गई और न ही इस पूरे प्रक्रिया की कोई टेंडर आदि की करवाई गई।
सीएमओ वाडेकर पर पार्षदों ने लगाया था आरोप
CG News: बल्कि कोटेशन के माध्यम से ही धीरे-धीरे काम पांच महीने भीतर ही कर दिया गया था। ज्ञात हो कि, 05 अक्टूबर 2023 को सीएमओ भूपेंद्र वाडेकर के विरोध में नगर पालिका अध्यक्ष सहित पाषर्दों ने मोर्चा खोलते हुए उनके विरोध में नगर पालिका के मुख्यद्वार पर धरने पर बैठ गए थे। उस दौरान सीएमओ वाडेकर पर नियम विरूद्व कार्य कराए जाने का आरोप लगाया अध्यक्ष व पार्षदों ने लगाया था, हालांकि मामला पूर्व मंत्री रहे
मोहन मरकाम के पास पहुंचने के बाद शांत हो गया था और इसी बीच आचार संहिता लग गया था।