scriptभारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अफसरों का दल खंडवा पहुंचा | Indian Administrative Service trainees | Patrika News
खंडवा

भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अफसरों का दल खंडवा पहुंचा

मंसूरी में बीएल युगांधर ग्रामीण अध्यक्ष केद्र में प्रशिक्षण ले रहे हैं, कालमुखी में विकास की गतिविधियों से होंगे रूबरू

खंडवाSep 28, 2022 / 01:41 pm

Rajesh Patel

Indian Administrative Service trainees

Indian Administrative Service trainees

खंडवा. भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु छह सदस्यीय अधिकारियों का दल खंडवा पहुंचा है। इसमें दो आइएएस, दो आइपीएस, एक आइएफएस समेत छह अधिकारी शामिल हैं। ये सभी राष्ट्रीय प्रशासनिक एकादमी भारत सरकार मंसूरी में बीएल युगांधर ग्रामीण अध्यक्ष केेंद्र में प्रशिक्षण ले रहे हैं। सभी प्रशिक्षु 30 सितंबर तक कालमुखी ग्राम पंचायत के विकास में विभिन्न गतिविधियों का अध्ययन करेंगे। प्रशिक्षु आइएएस व आइपीएस के साथ सहायक संचालक ट्रायवल नीरज परासर कालमुखी समेत अन्य जगहों पर भ्रमण कर रहे हैं।
केंद्र से ही कालमुखी ग्राम पंचायत अलाट कर दी

प्रशिक्षु अधिकारियों को केंद्र से ही कालमुखी ग्राम पंचायत अलाट कर दी गई है। यहां पर वे विकास योजनाओं के क्रियान्वयन समेत अन्य गतिविधियों के अध्ययन कर रहे हैं। इससे पहले वे 25, 26 और 27 सितंबर को महिला बाल विकास कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने योजनाओं की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली। कालमुखी ग्राम पंचायत में प्रशिक्षु अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों व युवाओं से वार्ता करेंगे। इस दौरान सामाजिक एवं आर्थिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायतीराज, कृषि, जल संवर्धन, जल संरक्षण आदि विषयों से रूबरू होंगे। टीम में दो आइएएस, दो आइपीएस, एक आइएफएस समेत अन्य छह सदस्यीय अधिकारियों का दल है।
कलेक्टर ने किया मंथन, बताई बारीकियां

प्रशिक्षु अधिकारी महिला बाल विकास की योजनाओं की गतिविधियों के साथ कालमुखी में भ्रमण के बाद मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। सभागार में कलेक्टर अनूप कुमार सिंह और जिला पंचायत सीइओ नंदा भलावे से प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर ने उन्हें योजनाओं के संचालन समेत अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।
ये हैं प्रशिक्षु अधिकारी

शुभ्रा कुमारी, आयुष जाखर, आयूषी कलवारी, मनीष कुमार, पाटिल अभिजीत राजेन्द्र, तरून।

Indian Administrative Service trainees
patrika IMAGE CREDIT: patrika

Hindi News / Khandwa / भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अफसरों का दल खंडवा पहुंचा

ट्रेंडिंग वीडियो