scriptमित्रों से करें गपशप, मोबाइल पर रखें कंट्रोल, मोहन भागवत ने बताए खुशहाली के 5 संकल्प | mohan bhagwat in mp RSS Chief today schedule | Patrika News
खंडवा

मित्रों से करें गपशप, मोबाइल पर रखें कंट्रोल, मोहन भागवत ने बताए खुशहाली के 5 संकल्प

Mohan Bhgwat in MP: कुटुम्ब प्रबोधन में सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत सहित भैयाजी जोशी और अन्य ने मोबाइल छोड़कर अपने मित्रों के साथ गपशप करने की सीख दी, यहां जानेे आज का कार्यक्रम

खंडवाJan 05, 2025 / 09:27 am

Sanjana Kumar

MP News
Mohan Bhagwat in MP: राष्ट्रीय स्वयंवेक संघ ने मोबाइल के बढ़ते उपयोग से परिवारों में होने वाले तनाव और विघटन पर चिंता व्यक्त की है। जिले के ओंकारेश्वर में शनिवार को आयोजित कुटुम्ब प्रबोधन में सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत सहित भैयाजी जोश और अन्य ने मोबाइल छोड़कर अपने मित्रों के साथ गपशप करने की सीख दी।
परिवार को सुखमय बनाने के पांच संकल्प भी बताए। वहीं देशभर से आए कुटुंब प्रबोधन संयोजकों ने अपने क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों से हुए परिवर्तन पर भी विचार व्यक्त किए।

आज संतों और कुटुम्बों से मिलेंगे भागवत

बौद्धिक सत्र में मध्य क्षेत्र प्रचारक प्रेमशंकर ने बताया कि संघ के इन्हीं पांच संकल्पों को लेकर कुटुम्ब मित्र अपने क्षेत्र के परिवारों तक जाकर चर्चा करेंगे। रविवार सुबह डॉ. भागवत संन्यास आश्रम में कुछ स्वयंसेवकों के परिवार और संतों से मुलाकात करेंगे। देश की सामाजिक स्थितियों, सामाजिक समरसता के कार्यक्रमों को बढ़ाने पर चर्चा होगी।

खुशहाली के 5 संकल्प

खुशहाली के पांच संकल्प परिवार में सुखमय वातावरण के 5 संकल्प और व्यक्तिगत तरकी के उपाय भी बताए। संघ के इन संकल्पों को लेकर कुटुम्ब मित्र, परिवारों तक जाकर चर्चा करेंगे।
1. परिजन के बीच संवाद बढ़ाने के लिए महीने में दोबीन बार एकसाथ बैठकर चर्चा करें। महीने की उपलिधयों और मुश्किलों पर बात करें।

2. महीने में कम से कम एक बार दोस्तों को घर चाय पर आमंत्रित करें। उनके साथ भोजन करें।
3. घर में मोबाइल का कम से कम उपयोग किया जाए। घर में रहते समय सभी सदस्य मोबाइल अलग रखकर आपस में चर्चा करें।

4. व्यक्तिगत तरक्की के लिए सुबह उठने के समय को 30 मिनट पहले करें। इन 30 मिनट को किसी सृजनात्मक कार्य में लगाया जा सकता है।

Hindi News / Khandwa / मित्रों से करें गपशप, मोबाइल पर रखें कंट्रोल, मोहन भागवत ने बताए खुशहाली के 5 संकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो