ओंकारेश्वर में इस बार नववर्ष पर रिकार्ड संख्या में भक्त आए। 2024 के अंतिम दिन और 2025 के पहले दिन तो लगभग 2 लाख लोग तीर्थ नगरी आए थे। लोगों ने नर्मदा स्नान, ज्योतिर्लिंग दर्शन और ओंकार पर्वत की परिक्रमा लगाकर नव वर्ष मनाया।
नागर घाट, गोमुख घाट, ब्रह्मपुरी घाट, पिछला घाट, संगम घाट और अभय घाट पर नहाने के बाद भक्त ओंकार पर्वत परिक्रमा कर प्राचीन मंदिर में भी दर्शन करने जा रहे हैं। ममलेश्वर और ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार दर्शनों के लिए लग रही हैं।
पिछले एक सप्ताह से रोज 70 से 80 हजार श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंच रहे हैं। ये नावों से भी परिक्रमा करते हैं। श्रद्धालुओं से भरी एक के बाद एक कतार में चल रही नावों का नजारा बेहद दिलकश दिखाई देता है।
यह भी पढ़ें: एमपी को एक और वंदे भारत की सौगात! तीन बड़े शहरों के बीच चलेगी नई स्लीपर ट्रेन
नए साल के पहले वीकेंड पर शनिवार को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए 70 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे। नर्मदा स्नान के बाद ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और ममलेश्वर महादेव के दर्शन कर श्रद्धालु नाव और पैदल ओंकार पर्वत की परिक्रमा करते रहे। नर्मदा की लहरों पर नावों से परिक्रमा करते श्रद्धालुओं की कतार ने हर किसी को आकर्षित किया।
भक्तों की भीड़ के कारण कोठी, मोरटक्का तक सभी धर्मशाला, होटल लॉज भरी हुई हैं। ओंकारेश्वर, कुबेर भंडारी मंदिर पार्किंग, बालवाड़ी पार्किंग, गणेश नगर पार्किंग और कोठी हेलीपैड पार्किंग का उपयोग किया जा रहा है। सभी पार्किंग भी फुल चल रही हैं।
पार्किंग और प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल लगाकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात को सुचारू रखने की कोशिश की जा रही है। नगर परिषद द्वारा घाटों पर सुरक्षा नाव, नगर की साफ सफाई और सेल्फी प्वाइंट बनाने आदि की व्यवस्थाएं की गई है।