scriptओंकारेश्वर में पार्किंग की समस्या हुई विकराल, मुनाफा वसूली के बावजूद सुविधाएं नहीं | Patrika News
खंडवा

ओंकारेश्वर में पार्किंग की समस्या हुई विकराल, मुनाफा वसूली के बावजूद सुविधाएं नहीं

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में अव्यवस्थाएं चरम पर हैं। खासकर पार्किंग को लेकर बाहर से आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तीर्थ नगरी में प्रवेश करते ही बेतरतीब पार्किंग से श्रद्धालु परेशान हैं। पार्किंग स्थल पर न बोर्ड है, न ही लाइटिंग की व्यवस्था है।

खंडवाJan 03, 2025 / 11:56 am

Deepak sapkal

Omkareshwar
श्रद्धालुओं को परेशानी : तीन किमी दूर पार्किंग में न बोर्ड, न लाइट, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाए, ऑटो वाले भी कर रहे मनमानी

ओंकारेश्वर में पिछले कुछ वर्षों खेत को पार्किंग स्थल बनाकर बाहन खड़े कर दिए रात पार्किंग खोजने में होती है बड़ी मुश्किल में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी हैं। अब यहां हर दिन 25 से 50 हजार तक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। विशेष पर्व, सावन माह और अमावस्या तथा पूर्णिमा पर भीड़ एक लाख से ऊपर तक पहुंच जाती है। नववर्ष में ओंकारेश्वर श्रद्धालुओं से पटा हुआ है। भीड़ के चलते तीन किमी दूर ही वाहनों को खेत व हेलीपेड पर बनी पार्किंग में रोका जा रहा है।

रात में पार्किंग खोजने में होती है परेशानी

ओंकारेश्वर में सबसे बड़ी पार्किंग किसानों के खेत हैं। मंदिर से करीब तीन किमी दूर यहां वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। दिन में तो यहां लोग जैसे-तैसे वाहन पार्क कर देते हैं लेकिन रात में इस पार्किंग को तलाशना सबसे टेडी खीर है। तीर्थ यात्रियों को पार्किंग स्थल मिल भी जाता तो अंधेरे में अपना वाहन तलाशने में ज्यादा परेशानी होती है।

दुकानों का अतिक्रमण

प्रसादालय के पास पार्किंग की जगह पर अतिक्रमण हो गया है। यहां अवैध रूप से दुकानें लगने लगी हैं। जिससे यहां वाहनों की पार्किंग नहीं हो पा रही है। इसी तरह से कुबेर भंडारी पार्किंग का भी आधा हिस्सा डेम की सुरक्षा करने वाली केंद्रीय सुरक्षा कंपनी के अधिपत्य में चला गया है।

प्रशासन ने निजी पार्किंग में खुदवा दिए गड्ढे

ओंकारेश्वर में निजी पार्किंग स्थल भी हैं लेकिन इस बार प्रशासन ने यहां गड्ढे खुदवा दिए। जेसीबी से गड्‌ढे खुदवाने के बाद वाहन खड़े करवाने पर रोक लग गई। इससे सभी वाहन ओंकारेश्वर से तीन किमी दूर ही खड़े करवाए जा रहे हैं। इससे ऑटो चालक मंदिर तक पहुंचाने के नाम पर मनमानी वसूली
ओंकारेश्वर में वाहन पार्किंग को लेकर समस्या हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए नए पार्किंग स्थल बनाए जाना हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन से चर्चा हुई है। – मनोज कुमार राय, एसपी

Hindi News / Khandwa / ओंकारेश्वर में पार्किंग की समस्या हुई विकराल, मुनाफा वसूली के बावजूद सुविधाएं नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो