बगैर अनुमति बनाई पक्की सड़क नगरीय क्षेत्र में कॉलोनाइजर बगैर कृषि यूज लैंड परिवर्तन किए अवैध कॉलोनी बसा रहे, नगर निगम की टीम ने मौके पर कार्रवाई का बनाया पंचनामा, नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे , अब तक चार अवैध कॉलोनियां चिहि्त, बुरहानपुर के कॉलोनाइजर ने रंजीत वार्ड में बगैर अनुमति अवैध कॉलोनी में बनाई डब्ल्यू बीएम रोड, प्लाटों के बीच खड़े किए पिलर, प्रदेश सरकार नगरीय क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्रवाई कर रही है। और जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते शहरी क्षेत्र में भू-माफिया अवैध कॉलोनियों में प्लाट काट रहे हैं। नगर निगम के अधिकारी फील्ड में पहुंचे तो तीन दिन के भीतर चार अवैध कॉलोनियां मिलीं। चारों में प्लाट काटने की कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है।
अवैध कॉलोनियों में काॅलोनाइजर ने काट दिए 150 प्लाट काॅलोनाइजर अवैध कॉलोनियों में बेखौफ छोटे-छोटे प्लाट काट कर कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार की शाम चार बजे निगम की टीम ने मालीपुरा में बगैर अनुमति अवैध कॉलोनी में प्लाटिंग किए जाने पर कार्रवाई की है। टीम ने प्लाटिंग पर रोक लगाते हुए पंचनामा तैयार किया है। कार्रवाई के दौरान कालोनाइजर को नोटिस जारी कर आगामी आदेश तक दस्तावेज उपलब्ध कराने की मोहलत दी है। शहर में रंजीत वार्ड-2 के मालीपुर में काकड़ रोड के पश्चिम दिशा में पटवारी हल्का-95 और खसरा नंबर-288/ 2 / 1 पर बुरहानपुर निवासी सुयेब आलम पिता सिकंदर ने करीब दो एकड़ एरिया में कृषि यूज लैंड पर छोटे-छोटे प्लाट काट दिया है। अब तक 150 से अधिक प्लाट काट दिए गए हैं।
बगैर अनुमति डब्ल्यू बीएम रोड का निर्माण निगम अधिकारी मौके पर पहुंच तो कृषि यूज लैंड पर बगैर अनुमति डब्ल्यू बीएम रोड और जगह-जगह नाली व चैम्बर का निर्माण मिला है। इसके अलावा पिलर समेत कई अन्य निर्माण मिले। निगम ने अवैध कालोनी में प्लाटिंग पर रोक लगाते हुए मौके पर बबलू, विनोद, शंकर की मौजूदगी में कार्रवाई का पंचनामा तैयार किया है। निगम ने नोटिस देकर कहा कि प्लाटिंग से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर एफआईआर दर्ज किए जाने की की कार्रवाई की जाएगी।
दो दल गठित, अब तक चार अवैध कालोनियों पर कार्रवाई निगम नगरीय क्षेत्र में नई अवैध कॉलोनियों की बसाहट नहीं होने देगा। अवैध कॉलोनियों को चिहि्त कर कार्रवाई के लिए दो दल गठित किया है। विशेष अभियान के दौरान अब तक चार कालोनियों को चिह्नित कर कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है। अवैध कॉलोनियों में प्लाटिंग की प्रकिया पर रोक लगाते हुए संबंधित जमीन कारोबारियों से दस्तावेज मांगे गए हैं। कार्रवाई के दौरान मौके पर पंचनामा तैयार कर लिया गया है। कार्रवाई का प्रस्ताव निगम आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
प्लाटिंग पर रोक लगाई, पंचनामा तैयार किया -मालीपुरा में मंगलवार को अवैध कालोनी का पंचनामा तैयार किया गया है। इससे पहले भी तीन अवैध कॉलोनियों का पंचनामा तैयार किया गया है। सभी में प्लाटिंग की प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए दस्तावेज मांगे गए हैं। नियम के अनुसार नहीं मिलने पर एफआआर के लिए कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।