scriptनए साल में पर्यटन स्थलों के साथ पार्कों में भीड़, बच्चों ने झूले के साथ छुकछुक ट्रेन का लिया आनंद | नए साल में पर्यटन स्थलों के साथ पार्कों में भीड़, बच्चों ने झूले के साथ छुकछुक ट्रेन का लिया आनंद | Patrika News

नए साल में पर्यटन स्थलों के साथ पार्कों में भीड़, बच्चों ने झूले के साथ छुकछुक ट्रेन का लिया आनंद

वर्ष 2025 : कोई पार्क में बच्चों को लेकर घूमने पहुंचा, तो कोई घूमने फिरने पर्यटन स्थल के लिए बाहर गए, देर शाम तक जारी रहा जश्न, नए साल के पहले दिन बुधवार को अलग-अलग अंदाज में लोगों ने जश्न मनाया। कोई पार्क में बच्चों को लेकर घूमने पहुंचा, तो कोई घूमने फिरने के लिए पर्यटन स्थल के लिए बाहर गए।

खंडवाJan 02, 2025 / 11:42 am

Rajesh Patel

Tourism

नए साल के पहले दिन अटल सरोवर पार्क में बच्चों ने की मनोरंजन ट्रेन की सवारी

वर्ष 2025 : कोई पार्क में बच्चों को लेकर घूमने पहुंचा, तो कोई घूमने फिरने पर्यटन स्थल के लिए बाहर गए, देर शाम तक जारी रहा जश्न, नए साल के पहले दिन बुधवार को अलग-अलग अंदाज में लोगों ने जश्न मनाया। कोई पार्क में बच्चों को लेकर घूमने पहुंचा, तो कोई घूमने फिरने के लिए पर्यटन स्थल के लिए बाहर गए। इस दौरान कुछ लोग मंदिर में जाकर नए साल में भगवान के दर्शन किए। कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो अपने परिवार और दोस्तों के साथ पार्क में जाकर पिकनिक मनाए। इसके अलावा छोटे-छोटे ग्रुप में दोस्त चौपाटी में एंजॉय किया। नागचून में अटल सरोवार पार्क में लोगों की भीड़ जुटी। यहां पार्क में बच्चों ने झूले आदि का आनंद लिया।
अटल सरोवर पार्क में दो हजार से अधिक पहुंचे लोग

नव वर्ष के पहले दिन नागचून स्थित अटल सरोवर में बच्चे मनोरंजन के लिए ट्रेन पर सवार हुए। इस परिसर में ट्रेन पर बच्चों ने लुप्त उठाया। गेट के बाहर और भीतर छोर पर चौपाटी सजी रही। अटल सरोवर पार्क में दो हजार से अधिक लोग पहुंचे। पार्क गेट से लेकर भीतर छोर में जगह-जगह लोग परिवार और दोस्तों के साथ बैठक कर भेल, दाबेली, मुरमुरे, चाट, पापड़, मशालाडोसा समेत अन्य व्यंजनों का स्वाद चखा। सिविल लाइंस एरिया में टैगोर पार्क में खासी भीड़ रही। लोग परिवार के साथ टैगोर पार्क में पहुंच रहे। बाहर चौपाटी में विभिन्न तरह के नाश्ते किए।
तितली पार्क, हनुवंतिया में घूमने बाहर से पहुंचे पर्यटक

-नए साल में घूमने के लिए लोग शहर और बाहर के जिले से चारखेड़ा स्थित तितली पार्क पहुंचे। यहां लोगों ने परिवार व दोस्तों के साथ एंजॉय किया। पार्क में देरशाम तक पर्यटकों की भीड़ जमा रही। इस पार्क को देखने के लिए सीमावर्ती जिला समेत बाहर से भी पर्यटक पहुंचे। इसी तरह हनुवंतिया में पर्यटकों ने एंजॉय किय। हनुंतिया में क्रूज आदि का आनंद लिया। बताते हैं कि इसके अलावा जिले के अन्य छोटे-छाटे पर्यटल स्थल पर क्षेत्रीय लोग परिवार के साथ पहुंचकर नए साल का जश्न मनाया।
स्कूलों में छुट्टी, बच्चों की पार्क में मनाय जश्न

-नए साल के जश्न में बच्चों की संख्या भी खूब रही। दरअसल, स्कूलों में छुट्टी है। इस लिए ज्यादातर लोग अपने बच्चों व रिश्तेदारों के साथ पार्क, गार्डन और पिकनिक स्थल पर पहुंचे। बच्चों ने नए साल में घूमने फिरने के साथ ही पार्कों में जमकर जश्न मनाया।
पार्क बदहाल, प्रवेश के लिए परेशान हुए लोग

नागचून पार्क अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया है। नए साल में लोग परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचे तो परेशानी हुई। कइयों ने कहा कि यहां से अच्छा कहीं बाहर चले गए होते। पार्क में व्यवस्था के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से दस-दस रुपए वसूल किए। लेकिन पार्क के भीतर किसी तरह की सुविधा नहीं है। न तो बैठने की और न ही बच्चों को खेलकूद की। पार्क में पीने लायक पानी तक की व्यवस्था नहीं है। मुख्य गेट बंद रखा। प्रवेश के दौरान महिलाओं बच्चों को परेशानी हुई।

Hindi News / नए साल में पर्यटन स्थलों के साथ पार्कों में भीड़, बच्चों ने झूले के साथ छुकछुक ट्रेन का लिया आनंद

ट्रेंडिंग वीडियो