scriptपीएम किसान सम्मान निधि : पोर्टल पर ऑनलाइन जनरेट नहीं हो रही फार्मर आइडी, फरवरी में एक लाख किसानों के खाते में नहीं आएगी सम्मान निधि | PM Kisan Samman Nidhi: Farmer ID is not being generated online on the portal, Samman Nidhi will not come in the account of one lakh farmers in February | Patrika News

पीएम किसान सम्मान निधि : पोर्टल पर ऑनलाइन जनरेट नहीं हो रही फार्मर आइडी, फरवरी में एक लाख किसानों के खाते में नहीं आएगी सम्मान निधि

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फार्मर आइडी की प्रक्रिया पोर्टल पर इ-साइन प्रक्रिया में अटक गई है। पंद्रह दिन से पोर्टल ‘ सारा ’ में तकनीकी त्रुटि के कारण फार्मर आइडी जनरेट नहीं हो रही है। दो माह के विशेष अभियान के बाद भी अभी तक सिर्फ 56 हजार 719 किसानों की फार्मर आइडी जनरेट हो सकी है। शेष एक लाख 8 हजार 320 किसानों की फार्मर आइडी नहीं बन सकी है। जिले में किसान सम्मान निधि के 1,65,039 किसानों में से सिर्फ 56,719 किसानों की फार्मर आइडी जनरेट हो सकी , अधिकारी फील्ड में निरीक्षण करने पहुंचे

खंडवाJan 06, 2025 / 11:01 am

Rajesh Patel

PM Kisan Samman Nidhi

फार्मर आइडी की प्रगति का निरीक्षण करने फील्ड में पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार अधिकारी

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फार्मर आइडी की प्रक्रिया पोर्टल पर इ-साइन प्रक्रिया में अटक गई है। पंद्रह दिन से पोर्टल ‘ सारा ’ में तकनीकी त्रुटि के कारण फार्मर आइडी जनरेट नहीं हो रही है। दो माह के विशेष अभियान के बाद भी अभी तक सिर्फ 56 हजार 719 किसानों की फार्मर आइडी जनरेट हो सकी है। शेष एक लाख 8 हजार 320 किसानों की फार्मर आइडी नहीं बन सकी है। जिले में किसान सम्मान निधि के 1,65,039 किसानों में से सिर्फ 56,719 किसानों की फार्मर आइडी जनरेट हो सकी , अधिकारी फील्ड में निरीक्षण करने पहुंचे
1.65 लाख में सिर्फ 56 हजार किसानों की फार्मर आइडी जनरेट

जिले में किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक लाख 65 हजार 39 किसानों की फार्मर आइडी बनाने का कार्य चल रहा है। 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक विशेष अभियान चला। सीएम ने इस अभियान को 26 जनवरी तक बढ़ा दी है। डेडलाइन बढ़ाए जाने के बाद पंद्रह दिन से पोर्टल पर तकनीकी त्रुटि के चलते इ-साइन का प्रोसेस नहीं हो रही है। इससे फार्मर आइडी जनरेट नहीं हो पा रहा है। दो माह में अभी तक सिर्फ 56 हजार 719 की आइडी जनरेट हो सकी है। सबकुछ योजना के तहत हुआ तो जिन किसानों की फार्मर आइडी जनरेट नहीं होगी। ऐसे किसानों के खाते में फरवरी माह में किसान सम्मान निधि की राशि नहीं आएगी। राजस्व अमले के तमाम प्रयास के बाद भी फार्मर आइडी जनरेट नहीं हो रही है।
फर्जीवाडा़ रोकने फार्मर आइडी

फार्मर आइडी जनरेट नहीं होने वाले किसानों के खाते में फरवरी माह में किसान सम्मान निधि नहीं आने की सूचना है। किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाडा़ रोकने केंद्र योजना के तहत लाभ लेने वाले किसानों की गाइड लाइन के तहत फार्मर आइडी बनाई जा रही है। फार्मर आइडी सभी किसानों बनेगी। प्रारंभिक चरण में किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक लाख 65 हजार 39 किसानों की फार्मर आइडी बनाने का कार्य चल रहा है।
इ-ड्राप्ट तैयार कर रहा राजस्व अमला

खंडवा एसडीएम व तहसीलदार फार्मर आइडी की प्रगति बढ़ाने को लेकर फील्ड में पहुंचे। इस दौरान पटवारियों ने पोर्टल पर तकनीकी खामी बताई। एसडीएम ने पटवारियों से कहा कि सभी किसानों के इ-ड्राप्ट तैयार कर लें। जैसे ही पोर्टल में तकनीकी समस्या दूर हो तत्काल प्रक्रिया पूरी कर फार्मर आइडी जनरेट करें। खंडवा तहसील क्षेत्र में बीस जार से अधिक किसानों की फार्मर आइडी जनरेट की जानी है। इसी तरह तरह अन्य तहसील क्षेत्र में इ-ड्राप्ट तैयार किया जा रहा है।
सीएसी केंद्रों पर भी ऑनलाइन की प्रकिया बंद

फार्मर आइडी बनाने का कार्य सीएसी, एमपी ऑनलाइन पर चल रहा था। पांच दिन से इन केंद्रों पर भी आइडी जनरेट नहीं हो पा रही है। मुख्य साइट में तकनीकी त्रुटि के कारण इ-साइन का प्रोसेस नहीं हो रहा है। इससे निजी स्तर पर आइडी जनरेट कराने वाले किसान भी परेशान हैं।
इनका कहना…बजरंग बहादुर सिंह, एसडीएम, खंडवा, फार्मर आइडी बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही हैै। पोर्टल पर इ-साइन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। इस लिए अभी इ-ड्राप्ट तैयार कराया जा रहा है। तकनीकी समस्या दूर होते ही फार्मर आइडी जनरेट की जाएगी।

Hindi News / पीएम किसान सम्मान निधि : पोर्टल पर ऑनलाइन जनरेट नहीं हो रही फार्मर आइडी, फरवरी में एक लाख किसानों के खाते में नहीं आएगी सम्मान निधि

ट्रेंडिंग वीडियो