scriptएक्सक्लूसिव: मूंदी मार्ग पर सिहाड़ा में बनेगा यूजर फी टोल | Exclusive: User Fee Toll to be made at Sihara on Mundi Marg | Patrika News
खंडवा

एक्सक्लूसिव: मूंदी मार्ग पर सिहाड़ा में बनेगा यूजर फी टोल

माल वाहनों को सितंबर से देना होगा शुल्क, एमपीआरडीसी ने कलेक्टर को चिट्ठी लिखी

खंडवाMay 11, 2022 / 10:57 am

Dhirendra Gupta

Toll Tax..एनएच 12 हो गया एनएच 52, देना होगा टोल टैक्स

Toll Tax..एनएच 12 हो गया एनएच 52, देना होगा टोल टैक्स

खंडवा. मप्र सड़क विकास निगम लिमिटेड ने खंडवा से मूंदी मार्ग पर सिहाड़ा में टोल लगाने की अनुमति दी है। यह टोल यूजर फी योजना के अंतर्गत लगाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक खंडवा के पास एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक राकेश जैन ने एक चिट्ठी भेजी है।
पता चला है कि मप्र सड़क विकास निगम लिमिटेड ने निजी क्षेत्र की कंपनी आरएसआइ स्टोन वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के साथ यूजर फी योजना के तहत टोल लगाने का अनुबंध 31 मार्च को कर लिया है। अनुबंध शर्तों के अनुसार, खंडवा से मूंदी मार्ग पर सिहाड़ा में लगने वाले इस टोल पर माल वाहनों से टोल शुल्क वसूला जाएगा।
वाहनों का शुल्क तय
खंडवा से मूंदी रोड के समरूप खंड के लिए उपयोगकर्ता शुल्क की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके तहत लाइट कामर्शियल व्हीकल का 45 रुपए, ट्रक का 120 रुपए और मल्टी एक्सल ट्रक का 235 रुपए देना होगा।
भारी वाहनों पर प्रतिबंध
यह पता चला है कि खंडवा से मूंदी मार्ग के रास्ते नर्मदानगर, सतवास होकर भोपाल जाने का मार्ग है। कुछ समय पहे नर्मदानगर का ब्रिज क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद से यहां भारी वाहनों के निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन यात्री बसें और हल्के वाहन अब भी निकल रहे हैं। टोल लगने के बाद यहां से हैवी ट्रैफिक निकालने पर जोर होगा ताकि टोल संचालित करने वाली कंपनी को को लाभ मिल सके। इसके लिए नर्मदानगर का मार्ग व्यविस्थत करना होगा।
जल्द शुरू होगा काम
खंडवा- मूंदी मार्ग में सिहाड़ा के पास 11वें किमी पर बनने जा रहे टोल का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इस टोल में उपयोगकर्ता शुल्क वसूलने की मियाद तय है। टोल के लिए एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने निरीक्षण कर लिया है। अब पुलिस प्रशासन
भी स्थानीय व्यवस्थाएं जांचेगा।

Hindi News / Khandwa / एक्सक्लूसिव: मूंदी मार्ग पर सिहाड़ा में बनेगा यूजर फी टोल

ट्रेंडिंग वीडियो