scriptBJP विधायक पर गोलीबारी, बाल-बाल बचे, लखीमपुर में घर से 100 मीटर दूर वारदात | Firing on BJP MLA, incident happened 100 meters away from his house in Lakhimpur | Patrika News
लखीमपुर खेरी

BJP विधायक पर गोलीबारी, बाल-बाल बचे, लखीमपुर में घर से 100 मीटर दूर वारदात

UP News: यूपी में बीजेपी विधायक सौरभ सिंह पर फायरिंग हो गई। हमले में बीजेपी विधायक और उनकी पत्नी बाल-बाल बच गए।

लखीमपुर खेरीJan 02, 2025 / 10:26 am

Aman Pandey

सौरभ सिंह फायरिंग मामला, Saurabh Singh firing case, लखीमपुर खीरी में फायरिंग घटना, Firing incident in Lakhimpur Kheri, बीजेपी विधायक हत्या प्रयास BJP MLA attempted murder, लखीमपुर खीरी विवादित घटना, Controversial incident in Lakhimpur Kheri, सदर कोतवाली पुलिस जांच, Sadar Kotwali police investigation, लखीमपुर सीसीटीवी फुटेज जांच, Lakhimpur CCTV footage inquiry, शिव कॉलोनी फायरिंग विवाद, Shiv Colony firing controversy, बीजेपी विधायक के खिलाफ आरोप, Accusations against BJP MLA, गनर की गैरमौजूदगी का मुद्दा, Issue of gunner's absence, लखीमपुर में कानून व्यवस्था चुनौती, Law and order challenge in Lakhimpur, शराब पीते युवकों का विवाद, Dispute involving alcohol-consuming youths, सौरभ सिंह पर कानूनी कार्रवाई, Legal action against Saurabh Singh, हत्या प्रयास का मामला दर्ज, Case registered for attempted murder, लखीमपुर पुलिस का बयान, Lakhimpur police statement, रात की सैर के दौरान विवाद, Dispute during night walk
लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक सौरभ सिंह ‘सोनू’ पर फायरिंग की घटना सामने आई है। घटना तब घटी, जब विधायक अपनी पत्नी के साथ सुबह की सैर पर निकले थे। हमलावर वारदात के बाद गोलियां चलाते हुए मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना विधायक के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई।

पत्नी संग टहने के दौरान हुआ हमला

भाजपा विधायक सौरभ सिंह ‘सोनू’ का घर लखीमपुर खीरी के शिव कॉलोनी में हैं। वह अपने पिता और पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि रात करीब 10 बजे, खाना खाने के बाद वे अपनी पत्नी के साथ टहलने निकले थे।घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर उन्होंने देखा कि दो युवक शराब पी रहे हैं। जब उन्होंने युवकों को ऐसा करने से मना किया, तो वे नाराज हो गए। बातचीत गाली-गलौज और बहस में बदल गई।

गार्ड को आता देख हमलावर फरार

इस दौरान, उनमें से एक युवक ने बंदूक निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर उनके सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे। गार्ड को आता देख हमलावर मौके से भाग निकले। इसके बाद, विधायक ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

लखनऊ सामूहिक हत्याकांड: कमरा नं 109 का खुला राज, बाप-बेटे ने मिलकर मचाया कत्लेआम

पुलिस ने 3 को हिरासत में लिया

भाजपा विधायक पर फायरिंग की जानकारी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आसपास के CCTV खंगालने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि तीन ‌संदिग्‍ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

कौन है सौरभ सिंह ‘सोनू’

सौरभ सिंह सोनू 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्‍याशी सुनील कुमार लाला को 24 हजार से ज्‍यादा वोटों से हराकर विधायक बने हैं। सौरभ सिंह के पिता जुगल किशोर पूर्व राज्‍यसभा सांसद रह चुके हैं। जुगल किशोर कभी मायावती के खास माने जाते थे.

Hindi News / Lakhimpur Kheri / BJP विधायक पर गोलीबारी, बाल-बाल बचे, लखीमपुर में घर से 100 मीटर दूर वारदात

ट्रेंडिंग वीडियो