जिले का पॉजीटिविटी रेट हुआ 3.35 प्रतिशत, शुक्रवार मिले चार पॉजीटिव
जिले का पॉजीटिविटी रेट हुआ 3.35 प्रतिशत, शुक्रवार मिले चार पॉजीटिव
khandwa-is-the-least-patient-in-the-state-the-figure-in-one-digit
खंडवा. जिले के लिए राहत की खबर है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर अब कम होने लगा है। पिछले चार दिनों में तो संक्रमित मरीजों के मिलने का आंकड़ा एक अंक में सिमट गया है। वहीं, जिले का अब तक की संक्रमण की दर भी कम होकर 3.35 प्रतिशत हो गई है। पिछले चार दिन की बात की जाए तो पॉजीटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत आ रहा है। शुक्रवार को आई कोरोना सैंपल जांच की रिपोर्ट में चार पॉजीटिव मिले है। वहीं, इस दौरान एक संक्रमित मरीज की मौत होना भी पाया गया है।
मार्च के दूसरे पखवाड़े से आरंभ हुई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अप्रैल और मई के पहले सप्ताह में कहर ढाने के बाद अब विदाई लेती दिख रही है। दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में बेड भी नहीं बचे थे, मरीज को लेकर परिजन बेड के लिए परेशान होते नजर आ रहे थे। अब स्थिति ये है कि जिले में कोविड अस्पताल सहित तहसील स्तर पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर और निजी अस्पतालों के कुल 706 बेड पर कुल 126 मरीज भर्ती है। हालांकि जिला कोविड अस्पताल के 60 बेड आईसीयू में अब भी गंभीर मरीजों की संख्या ज्यादा है, अब भी यहां 60 में से 55 पर मरीज भर्ती है। एक समय था कि आईसीयू वार्ड में बेड खाली नहीं होने से मरीजों को भर्ती करने से भी इंकार कर दिया गया था।
चार दिन में 18 मरीज मिले, दो की मौत हुई
अच्छी बात ये है कि चार दिन में मरीजों की संख्या बहुत कम हो गई है। चार दिन में कुल 3568 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 18 मरीज पॉजीटिव पाए गए। चार दिन का पॉजीटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत रहा है। हालांकि चार दिन में दो मरीजों की मौत भी हुई है। अब तक जिले में कुल 92 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना डेथ रेट 2.30 प्रतिशत है। शुक्रवार को कुल चार मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई। अब तक जिले में कुल 3995 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आ चुकी है। वहीं, 24 घंटे में 10 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए है। अब तक 3770 मरीज कोरोना को मात दे चुके है।
Hindi News / Khandwa / जिले का पॉजीटिविटी रेट हुआ 3.35 प्रतिशत, शुक्रवार मिले चार पॉजीटिव