scriptButterfly Park : भोपाल के बाद अब यहांं बस रही तितलियों की रंगीन दुनिया, करीब 200 प्रजातियां आएंगी नजर | Butterfly park in khandwa in harsud near indira sagar dam by mp forest minister vijay shah | Patrika News
खंडवा

Butterfly Park : भोपाल के बाद अब यहांं बस रही तितलियों की रंगीन दुनिया, करीब 200 प्रजातियां आएंगी नजर

ऐसे में अगर आपको इन तितलियों को नजदीक से देखने का मौका मिले तो कितनी खूबसूरत बात होगी ना। ऐसी ही पहल की गई है मप्र के खंडवा में।

खंडवाAug 21, 2023 / 06:01 pm

Sanjana Kumar

butterfly_park_in_khandwa_harsud_mp.jpg

,,

कुदरत ने दुनिया के हर जीव को जैव विविधता के रूप में एक खास दुनिया और जिंदगी दी है। ऐसी ही दुनिया है तितलियों की। रंग-बिरंगी मखमली तितलियों को देखकर दिल खुश हो जाता है। ऐसे में अगर आपको इन तितलियों को नजदीक से देखने का मौका मिले तो कितनी खूबसूरत बात होगी ना। ऐसी ही पहल की गई है मप्र के खंडवा में।

दरअसल, शहर के हरसूद इलाके में तितलियों की खूबसूरत दुनिया बसाई जा रही है। इस अनूठी पहल को शुरू किया है प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने। यहां 150 से अधिक या करीब 200 प्रजातियां की तितलियां देखने को मिलेगी। ये पार्क अब पूरी तरह बनकर तैयार है। यही नहीं यहां टूरिस्ट भी आ रहे हैं। यहां आने वाला हर टूरिस्ट तितलियों की इस खूबसूरत रंगीन दुनिया देखने को लेकर रोमांचित है। उनका कहना है कि बचपन के बाद अब तितलियों को करीब से देखने का मौका मिल रहा है। पर्यटक यहां बटरफ्लाई के कटआउट के सामने और पार्क में सेल्फी लेकर इस पार्क में बिताए पल को कैमरे में कैद कर रहे हैं।

butterfly_park_in_khandwa.jpg
तितलियों के लिए बेहतर वातावरण

राजा हर्षवर्धन की नगरी हरसूद अब इतिहास में दर्ज है। एशिया के सबसे बड़े इंदिरा सागर में समाई इस नगरी के विस्थापन का दर्द और यहां के लोगों का बलिदान किसी से छिपा नहीं है। लेकिन इसी हरसूद के चारखेड़ा में प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने तितलियों का एक पार्क बनवाया है। रंग- बिरंगी तितलियों को बेहतर वातारण प्रदान करने के लिए बटरफ्लाई पार्क का निर्माण किया गया है।

14 हेक्टेयर में बना है पार्क, अब भी काम जारी

बटरफ्लाई पार्क जो 14 हेक्टेयर में तैयार किया जा रहा है। यहां तितलियों के लिए बेहतर रहवास और अनुकूल वातावरण बनाया जा रहा है। बटरफ्लाई पार्क में तितलियों के लिए फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं। तितलियां फूलों से आकर्षित होती हैं और इससे अपना भोजन भी तैयार करती हैं। करीब 7 करोड़ की लागत से यह बटरफ्लाई पार्क तैयार किया गया है।

Hindi News / Khandwa / Butterfly Park : भोपाल के बाद अब यहांं बस रही तितलियों की रंगीन दुनिया, करीब 200 प्रजातियां आएंगी नजर

ट्रेंडिंग वीडियो