पटाखे फोड़कर जश्न मनाया बाम्बे बाजार में युवाओं ने तिरंगा लहराए और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। कई जगहों पर एक दूसरे का मुुंह मीठा कर जश्न मनाया। खंडवा पड़ाव पर सिद्धेश्वर मित्र मंडल द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए लगवाया। इसी तरह लोग घरों में मैच देखने के लिए आधी रात तक टीवी के सामने बैठे रहे। जीत का जश्न देररात तक जारी रहा।
हार का बदला पूरा किया एशिया कप 2022 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 की हार का बदला पूरा किया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान की टीम 147 पर ऑलआउट हो गई जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में यह 15वीं भिड़ंत थी। भारतीय टीम अभी तक 9 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है।