scriptबीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची सपा, कौशांबी में ‘बड़ा खेल’ करने का लगाया आरोप | In Kaushambi, the BJP candidate flouted the rules, reached the booth with his family carrying the lotus symbol | Patrika News
कौशाम्बी

बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची सपा, कौशांबी में ‘बड़ा खेल’ करने का लगाया आरोप

कौशांबी में बीजेपी प्रत्याशी ने वोटिंग के दौरान नियमों का उलंघन किया। जिसे लेकर सपा प्रत्याशी द्वारा शिकायत भी की गई है।

कौशाम्बीOct 29, 2024 / 08:03 pm

Krishna Rai

kaushambi lok sabha election news: पांचवे चरण में यूपी के कौशांबी में भी वोटिंग चल रही है। इसी दौरान कौशांबी से बीजेपी प्रत्याशी विनाद सोनकर अपन परिवार के साथ वोट डालने बूथ पर पहुंचे। जहां उनक द्वारा चुनाव आयोग के नियमों की अनदेखी की गई। विनोद सोनकर वोट डालने के दौरान कमल का चिन्ह लगाकर बूथ पर पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटों ने भी वोटिंग के दौरान कमल का निशान लिया हुआ था। बीजेपी प्रत्याशी के इस कारनामें की शिकायत भी की गई। सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

Hindi News / Kaushambi / बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची सपा, कौशांबी में ‘बड़ा खेल’ करने का लगाया आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो