Extortion busted on highway: कौशांबी में हाईवे से होकर करीब 300 से ज्यादा बड़े वाहन गिट्टी मोरंग और बालू लेकर निकलते हैं। इसमें अधिकांश वाहन ओवरलोड होते हैं। इन्हीं ओवरलोड वाहनों से 5000 प्रति वहां के दर से वसूली होती है।कई वाहन ऐसे भी हैं जिनका महीना फिक्स है। वह खनन पुलिस और परिवहन विभाग में महीना देकर ओवरलोड वाहन की एंट्री लेते हैं।
ओवरलोड वाहनों को हाईवे से पास करने के लिए कई एजेंट काम में लगे थे। संतों का काम यह हुआ करता था कि वह नियमित चलने वाले वाहनों से सेटिंग करके उनकी एंट्री पुलिस परिवहन और खनन विभाग में कर देते थे। इसके बाद इन विभागों के अधिकारी कर्मचारी इन वाहनों को नहीं रोकते थे। TSI के गिरफ्तारी के बाद जब इस कारनामे का भंडाफोड़ हुआ तो इसमें शामिल सरकारी लोग एजेंट से दूरी बनाने में लगे हैं।