scriptअन्य राज्यों तक पहुंची महाकुंभ में लगी आग के जांच की आंच, ATS ने NSUI नेता के बेटे को जारी किया नोटिस | The heat of the investigation of the Maha Kumbh fire has reached other states, ATS issued notice to the son of NSUI leader | Patrika News
प्रयागराज

अन्य राज्यों तक पहुंची महाकुंभ में लगी आग के जांच की आंच, ATS ने NSUI नेता के बेटे को जारी किया नोटिस

Kumbh Fire Terrorist Connection: महाकुंभ अग्निकांड के उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है। NIA और ATS के निशाने पर करीब 1000 से भी ज्यादा संदिग्ध हैं। 10 को हिरासत में लेकर पूछताछ भी जारी है। आइये बताते हैं जांच एजेंसियों के रडार पर आखिर कौन-कौन है ? 

प्रयागराजJan 22, 2025 / 09:31 pm

Nishant Kumar

Kumbh Fire

Kumbh Fire

Maha Kumbh Fire Terrorist Connection: महाकुंभ में 19 जनवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे लगी आग की जांच ATS और NIA के हाथ में सौंपी गई हैं। जांच एजेंसियों के निशाने पर करीब 1000 से भी ज्यादा संदिग्ध हैं। उनके मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया अकाउंट को ट्रेस किया जा रहा है। उसी आधार पर उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है। 

अन्य राज्यों तक पहुंची जांच 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एटीएस ने वाराणसी में 10 लोगों को हिरासत में लिया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। इसके साथ ही, एटीएस ने मेला क्षेत्र के 600 सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। इन फुटेज को फिल्टर करने पर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई है। उनकी शिनाख्त और जांच के लिए 8 टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा, एटीएस ने संदिग्धों से संबंधित जानकारी मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों की पुलिस को साझा की है।
Kumbh Fire

NSUI नेता के बेटे से पूछताछ 

वाराणसी एटीएस ने जैतपुरा के निवासी और NSUI नेता शाहिद जमाल के बेटे सिराजुद्दीन को नोटिस भेजा था। सोमवार को उसे अशोक विहार कॉलोनी स्थित एटीएस कार्यालय में पेश होने के लिए बुलाया गया, जहां उससे करीब तीन घंटे तक पूछताछ हुई। सिराजुद्दीन 19 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र में मौजूद था और उसने सोशल मीडिया पर लाइव आकर वहां की जानकारी साझा की थी।

आतंकी संगठन ने ली आगजनी की जिम्मेदारी 

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में हुई आगजनी की जिम्मेदारी आतंकी संगठन खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने ली है। KZF ने ईमेल के माध्यम से दावा किया कि यह घटना पीलीभीत में हुए एनकाउंटर का बदला थी। साथ ही, संदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र किया गया है।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ आगजनी के पीछे आतंकी संगठन, ब्लास्ट को बताया पीलीभीत एनकाउंटर का बदला, जानें क्या है दावे की सच्चाई

19 जनवरी को लगी थी आग 

महाकुंभ मेले के झूंसी क्षेत्र की टेंट सिटी में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ था। यह घटना रेलवे ब्रिज के पास हुई थी  जहां टेंट सिटी का एक बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ गया था। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई थी। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां तुरंत पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया था । आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है। 

Hindi News / Prayagraj / अन्य राज्यों तक पहुंची महाकुंभ में लगी आग के जांच की आंच, ATS ने NSUI नेता के बेटे को जारी किया नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो