scriptसेहतमंद रहने के लिए खास योगासन में दिखे लोग, वीडियो में देखें योगाभ्यास के दृश्य…. | Yoga on World Yoga Day in katni | Patrika News
कटनी

सेहतमंद रहने के लिए खास योगासन में दिखे लोग, वीडियो में देखें योगाभ्यास के दृश्य….

– विश्व योग दिवस पर फारेस्टर प्लेग्राउंड, चौरसिया गार्डन, जागृति पार्क, तीर्थानी गार्डन, सुक्खन अखाड़ा, बंगल मंदिर सहित जगह-जगह हुआ आयोजन- विश्व योग दिवस पर पत्रिका की आवाज को लोगों ने न सिर्फ सुना, समझा और महसूस किया बल्कि उसे जीवन में आत्मसात करने की ओर कदम भी बढ़ाया…। कदम ऐसे बढ़े ही हर गली-मोहल्ले और कॉलोनी में योग का शंखनाद हुआ हर कोई सेहतमंद रहने के लिए शुक्रवार की भोर से योगासन में नजर आया। – योग विशेषज्ञों के निर्देशन में पत्रिका की पहल पर जगह-जगह योग के आयोजन हुए। इसमें हजारों लोग भागीदार बने और योग से जीवन को निरोगी बनाने वाले पथ की ओर अग्रसर हो चले। योग का आयोजन न सिर्फ शहर बल्कि गांव-गांव में हुआ। – बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में गजब का उत्साह नजर आया। महिला-पुरुष हर कोई योग में भागीदार बने। योग से स्वस्थ जीवन की संभावनाओं को संभव बनाने का प्रण किया।

कटनीJun 21, 2019 / 10:04 pm

balmeek pandey

Yoga on World Yoga Day in katni

Yoga on World Yoga Day in katni

कटनी. विश्व योग दिवस पर पत्रिका की आवाज को लोगों ने न सिर्फ सुना, समझा और महसूस किया बल्कि उसे जीवन में आत्मसात करने की ओर कदम भी बढ़ाया…। कदम ऐसे बढ़े ही हर गली-मोहल्ले और कॉलोनी में योग का शंखनाद हुआ हर कोई सेहतमंद रहने के लिए शुक्रवार की भोर से योगासन में नजर आया। योग विशेषज्ञों के निर्देशन में पत्रिका की पहल पर जगह-जगह योग के आयोजन हुए। इसमें हजारों लोग भागीदार बने और योग से जीवन को निरोगी बनाने वाले पथ की ओर अग्रसर हो चले। योग का आयोजन न सिर्फ शहर बल्कि गांव-गांव में हुआ। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में गजब का उत्साह नजर आया। महिला-पुरुष हर कोई योग में भागीदार बने। योग से स्वस्थ जीवन की संभावनाओं को संभव बनाने का प्रण किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पत्रिका के अभियान ‘करें योग-रहें निरोग’ के अंतर्गत चौरसिया गार्डन बस स्टैंड में गायत्री योग अनुसंधान केंद्र व नेहरू युवा केंद्र द्वारा सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। लोगों को योग के माध्यम से निरोगी रहने की जानकारी दी गई। यहां पर योग गुरु द्वारा लोगों को सूर्य नमस्कार और विभिन्न योगासन कराए गए। गायत्री योग केंद्र और नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित योगाभ्यास में बीच मे सहभागिता करने वालों के नाम की पर्ची भी निकाली गई। पर्ची में नाम आने वाले महिला पुरुषों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर बच्चों ने एक बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस दौरान रामरतन पायल मुकेश नौगरहिया, पार्षद सुभद्रा सोनी, गीता पाठक, शाहीन सिद्दीकी, मंजूषा गौतम, देवेन्द्र राय, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, अनिल कुमार गर्ग, पुन्नु लाल नामदेव, आनंद सुहाने, मथुरा प्रसाद सोनी, राम खिलावन गर्ग, ओमप्रकाश टुडहा, बसंत नामदेव, अनिल कुमार गुप्ता, अशोक गुप्ता, सूरज कनौजिया, संतोष रखौलया, रामकुमार ताम्रकार, हरिहर लाल स्वर्णकार, रामहित सोनी, शिवाजी पाटकर, अजय बर्मन, पीएन सोनी, राजकुमार कांचकार, लक्ष्मण प्रसाद साहू, मुरली देववंशी, रितेश सिंह आदि मौजूद रहे।

महिला मंडल में गजब का उत्साह
योग को लेकर महिलाओं में भी गजब का उत्साह रहा। इस दौरान गुलाब देवी सोनी, निशी सिंहा अर्चना सोनी, उर्मिला अग्रवाल, सुषमा नायक, अपरणा सोनी, इंद्रा राय, गंगा तोमर, यशोदा गुप्ता, अंजलि साहू, निमिषा अग्रवाल, कल्पना चौरसिया, सरोज सेठिया, पुष्पा अग्रवाल, संध्या गर्ग, शकुन गट्टानी, नेहरू युवा केन्द्र की प्राची पांडे, तरुण साहू, अमित गर्ग, योगाचार्य राहुल वर्मा, अनिल शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, हिमांशु साहू, अनिरुद्ध दुबे, शेखर, अनिकेत, अक्षत की अहम भूमिका रही।

तीर्थानी गार्डन में आयोजन
पत्रिका की पहल पर तीर्थानी गार्डन आदर्श कॉलोनी में भी योग का आयोजन किया गया। यहां पर महिला ग्रुप द्वारा विभिन्न योगासन किए गए। ओम योग केंद्र नई बस्ती की संचालिका हीरामणि बरसैया के नेतृत्व में योगासन कराए गए। इस दौरान योग के फायदे भी बताए गए। इस दौरान शशि दुबे, कशिश रोहरा, रेशमा तीर्थानी, विधि तीर्थानी, विनीता तीर्थानी, प्रीत, शिल्पा वाधवानी, अकांक्षा बरसैंया, मानसी जोधवानी, डिंपल, सरिता चेलानी, अलका अग्रवाल, रेनू गट्टानी, अलका सरावगी, सुनीता कनकने, श्रद्धा पृथ्यानी आदि मौजूद रहीं।

 

Yoga on World <a  href=
yoga a Day in katni jagarti park” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/21/2103kt36_4739538-m.jpg”>
patrika IMAGE CREDIT: patrika

जागृति पार्क में आयोजन
पत्रिका की पहल पर जागृति पार्क में हरे ब्रम्हा योग समिति द्वारा योग का आयोजन किया गया। यहां पर योग गुरू डॉ. ब्रम्हा जसूजा द्वारा लोगों को योगासन कराकर उसके फायदे बताए गए। उन्होंने बताया कि सांसों का शारीरिक क्रिय के साथ सामन्जय और जोड़ ही योग और ध्यान है। सांसों को ध्यान मे रखकर किये गये साधरण कार्य भी साधना में तब्दील हो जाते हैं। यदि सांसो पर ध्यान न हो तो साधना भी साधरण कार्य बन जाती है।
योग को जीवन शैली बनाईये, योग विज्ञान है। विश्वास नहीं, योग साधना है, शास्त्र नहीं, इसकी महत्ता को करके ही जाना जा सकता है।

महिलाओं ने किया योग
पत्रिका की पहल पर बांग्ला मंदिर महिला मंडल द्वारा योग किया गया। यहां पर सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन रखा गया है। जिसमें अध्यक्ष रितु सुधीर जैन, प्रीति जैन, नूतन जैन द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Yoga on World Yoga Day in katni
patrika IMAGE CREDIT: patrika

पंचम विश्व योग दिवस का आयोजन
पंचम अंर्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को कटनी के फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में जिला स्तर के कार्यक्रम में आम नागरिक, जनप्रतिनिधि, प्रशासकीय अधिकारियों सहित विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों के विद्यार्थियों, स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्यों एवं प्रतिनिधियों ने हर्षोल्लास एवं पूर्ण मनोयोग से योग किया। खास बात रही कि, सक्षम छात्रावास के दिव्यांग छात्र भी इसमें शामिल हुए। इस दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव, कलेक्टर शशिभूषण सिंह, एसपी ललित साक्यवार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिथलेश जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, एसडीएम बलबीर रमन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। योग दिवस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए संदेश के लाइव प्रसारण से हुई। इसके बाद मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन हुआ।

 

शाम होते ही रेलवे कॉलोनी में छा जाता है घुप अंधेरा, अधिकारी-कर्मचारियों सहित राहगीरों को हो रही परेशानी

 

जिला जेल में आयोजन
जिला जेल झिंझरी में योग का आयोजन हुआ। भारत स्वाभिमान की प्रशिक्षिका सावित्री तिवारी द्वारा बंदियों को योग कराया गया। इस दौरान बताया गया कि योग से जीवन की दिशा और दशा बदली जा सकती है। सहप्रशिक्षण वीडी तिवारी मौजूद रहे।

यहां भी हुआ आयोजन
नेचुरोपैथी एवं एनर्जी हीलिंग सेंटर माधव नगर द्वारा पापे द पूल में योग का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्षद सुभद्रा सोनी, समाजसेवी मंजूषा गौतम, सान्वी बनवानी, माला सरावगी, मृदुला, रश्मि, कल्पना, सुनीता गट्टानी, डॉ. लवलीना, मनीषा मंगलानी आदि की उपस्तिथि रही।


स्लीमनाबाद क्षेत्र में भी आयोजन
योग दिवस पर बहोरीबंद तहसील में अलग-अलग जगहों पर योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए। बहोरीबंद के एक्सीलेंस स्कूल में हुआ। यहां पर तहसीलदार राजेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही। रेडियो प्रसारण को सुनते हुए योग आसन किए। शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद में भी आयोजन हुआ। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सरिता पांडेय, डॉ. गीता सरकार, प्रो. प्रभात सिंह, शशिकेष संकोलिया, डॉ. प्रीत नेगी, प्रवीण जग्गी, अंजना पांडे सहित छात्र-छात्राओं व कॉलेज स्टॉफ की उपस्थिति रही। स्लीमनाबाद थाना में भी योग कार्यक्रम हुआ। जिसमें एसडीओपी पीके सारस्वत, टीआइ सुधाकर बारस्कर, आरके उपाध्याय, अश्विनी गौतम, अरविंद कुशवाहा, अमित गौतम, अंजना पाटिल, मोहन मुवेल सहित अन्य पुलिस कर्मियों की उपस्थिति रही।

यहां भी हुआ आयोजन
ग्राम पंचायत पिपरिया सहलावन स्थित हाइ स्कूल परिसर में भी योग किया गया। जिसमें योग करने से शरीर को होने वाले लाभों की जानकारी देने सहीत विभिन्न प्रकार के व्यायाम हुए। इस मौके पर सरपंच, सचिव, पंच, शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाइस्कूल के शिक्षकों और बच्चों की मौजूदगी रही।

लोगों ने किया योग
संकुल केंद्र शासकीय उमा विद्यालय कन्हवारा में योग का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भूतपूर्व जिला क्रीडा अधिकारी प्रमोद पांडेय रहे। इस मौके पर प्राचार्य एमपी डुंगडुंग, भरतलाल तिवारी सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

योग के बताए फायदे
उत्कृष्ट उमा विद्यालय बड़वारा में योग का आयोजन किया गया। स्टॉफ, एनसीसी, नगर के लोग व विद्यार्थियों की उपस्थिति में योग किया गया। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य जुगल किशोर चौरसिया, रवीद्र पटेल, उमेश निगम, रचना तिवारी, कर्ण सिंह, मधुबाला गर्ग, उर्मिला कश्यप, जहान सिंह, अरविंद राजपूत, अरविंद तिवारी, महेंद्र गौतम, नरेंद्र शुक्ला, संजय कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

 

Yoga on World Yoga Day in katni
patrika IMAGE CREDIT: patrika

श्री हॉस्पिटल में हुआ आयोजन
बरगवां स्थित सांईनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं सांईनाथ इंस्टीट्यूशन्स के श्री हॉस्पिटल परिसर में योग का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कॉलेज के संचालक डॉ. दीपक सक्सेना व डॉ. शोभना सक्सेना के नेतृत्व में योग कराने के साथ ही योग के फायदे बताए गए। डॉ. दीपक सक्सेना ने कहा कि भागदौड़ भरी दिनचर्या में सेहत के लिए समय निकालना काफी मुश्किल होता जा रहा है। बढ़ते तनाव और काम के दबाव में लोगों को सेहत से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोजना 5 से 10 मिनिट का समय निकालकर योग करने से आप स्वयं को तनाव व थकान से दूर रख सकते हैं। डॉ. शोभना सक्सेना ने कहा कि योग श्वसन क्रियाओं को सुचारू बनाता है। योग से शरीर के हानिकारक टॉक्सिन निकल आते है यह थकान, तनाव तथा जोड़ों के दर्द से राहत दिलाता है एवं ब्लडप्रेशर सामान्य बनाए रखता है।

 

प्रसव हो रहे ना मिल रहा महिलाओं को उपचार, पांच साल से स्वास्थ्य केंद्र के उन्नययन की मांग भी अटकी

 

विगढ़ में भी हुआ आयोजन
विजयराघवगढ़. विश्व योग दिवस पर विजयराघवगढ़ क्षेत्र में भी योग का आयोजन किया गया। विगढ़ उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण योग का आयोजन हुआ। मैदान में शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने योग किया। इस मौके पर जनपद पंचायत सीइओ प्रभा तेकाम वप्राचार्य सरस्वती मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

 

 

स्वस्थ रहने सभी ने किया योग
बहोरीबंद. विकासखण्ड स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महावीर उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोरीबंद में योग किया गया। सुबह से बच्चे, युवा और जागरूक समाज के सैकड़ों लोगों ने इस आयोजन में सहभागिता की। योग विशेषज्ञ ज्ञानेन्द्र ने सभी को योग की विभिन्न आसनों का अभ्यास प्रदर्शन कराया। आयोजन में तहसीलदार राजेश पांडे ने योग के अनुभव बताते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सभी को योग को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस दौरान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक झारिया, प्राचार्य मोजिस पाल, बीआरसी शैलेन्द्र मिश्रा, विनोद पाटकर, नफीस खान, ललित रजक, राकेश विश्वकर्मा, निरंजन झारिया, संतोष मिश्रा, संजय सोनी, सहित अन्य सभी उपस्थित रहे। हाइस्कूल रामपाटन में भी योग का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य मनोज गर्ग, केशलाल रैदास, दुलारे प्रसाद कोरी, जुगल किशोर यादव, पंच बालकिशन पटैल, अनिल कान्त बाजपेयी, राकेश कुमार,ने भाग लिया।

सत्यानंद योग केंद्र में आयोजन
कटनी. सत्यानंद योग केंद्र वेदांश वाटिका में भी योग का आयोजन किया गया। इस दौरान रूपम मित्रा द्वारा योगासन कराए गए। योग में सुनीता मित्रा, पवन मित्तल, ललित मित्तल, राजा जगवानी, प्रकाश कोटक, पीएन कुररिया, राजश्री टहलरामानी आदि की उपस्थिति रही।

 

 

 

Hindi News / Katni / सेहतमंद रहने के लिए खास योगासन में दिखे लोग, वीडियो में देखें योगाभ्यास के दृश्य….

ट्रेंडिंग वीडियो