scriptखास पहल: हजारों युवाओं को सेना भर्ती की मिलेगी ट्रेनिंग | army recruitment training | Patrika News
कटनी

खास पहल: हजारों युवाओं को सेना भर्ती की मिलेगी ट्रेनिंग

army recruitment training

कटनीJan 16, 2025 / 09:04 pm

balmeek pandey

Army Day 2025

अग्निवीर योजना के तहत सेना के अफसर देंगे विशेष प्रशिक्षण, देशभक्ति का पढ़ाया जाएगा पाठ

कटनी. जिले के हजारों युवाओं को सेना में भर्ती होने के सपने को पूरा करने के लिए की जाने वाली तैयारी के लिए सुनहरा अवसर मिल रहा है। अग्निवीर योजना के तहत सेना के दो अफसर कटनी पहुंच रहे हैं, जो युवाओं को भर्ती प्रक्रिया की दो दिवसीय विशेष ट्रेनिंग देंगे। एडीपीसी अभय जैन ने बताया कि यह प्रशिक्षण 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के साथ-साथ 17.5 से 21 वर्ष की उम्र के युवाओं को दिया जाएगा। आईटीआई और डिप्लोमा धारकों को भी विशेष मौका मिलेगा। यह टेनिंग 22 व 23 जनवरी को दी जाएगी।
इस ट्रेनिंग का उद्देश्य युवाओं को सेना भर्ती प्रक्रिया की बारीकियों से परिचित कराना और उन्हें भर्ती के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार करना है। प्रशिक्षकों द्वारा चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, शारीरिक फिटनेस और लिखित परीक्षा की तैयारी के बारे में गहन जानकारी दी जाएगी। यह पहल न केवल युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए तैयार करेगी, बल्कि उनमें देशभक्ति और अनुशासन का जज्बा भी जगाएगी। जिले में इस योजना को लेकर युवाओं में उत्साह का माहौल है।
अपराध पर नियंत्रण का दावा फेल, 428 मामले लंबित, 236 में अबतक चालान पेश नहीं कर पाई पुलिस

तीन सेंटर निर्धारित
जिले में तीन प्रशिक्षण केंद्रों का चयन किया गया है। उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर, सीएम राइज स्कूल कटनी व सीएम राइज स्कूल बड़वारा का चयन किया गया। प्रत्येक बैच में 100 से अधिक छात्रों को शामिल किया जाएगा। यह प्रशिक्षण न केवल सेना में भर्ती की तैयारी का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि युवाओं को देशभक्ति के जज्बे से भी प्रेरित करेगा। इस विशेष प्रशिक्षण में आईटीआई और डिप्लोमा धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे वे अपनी तकनीकी योग्यता के आधार पर सेना में शामिल हो सकें। यह योजना तकनीकी क्षेत्र में कुशल युवाओं के लिए बड़ी संभावनाएं लेकर आई है।

तीन साल में अधर में पहली प्राथमिकता, अधिग्रहण के फेर में उलझी सडक़, पीड़ा भुगत रही शहर की जनता

अग्निवीर योजना का लाभ
अग्निवीर योजना के तहत दी जा रही यह ट्रेनिंग युवाओं के लिए एक कॅरियर बनाने का बेहतरीन अवसर है। सेना में चार साल की सेवा के बाद उन्हें अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि यह पहल युवाओं के लिए कॅरियर के साथ-साथ देश सेवा का अवसर प्रदान करेगी। कटनी जिले के युवा इस मौके का लाभ उठाकर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए इच्छुक युवा संबंधित स्कूलों में संपर्क कर सकते हैं। कटनी के युवा अब सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना साकार कर सकते हैं। यह ट्रेनिंग उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी।

Hindi News / Katni / खास पहल: हजारों युवाओं को सेना भर्ती की मिलेगी ट्रेनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो