scriptअमृत योजना के हाल: मोहन-मसुरहा घाट सौंदर्यीकरण में गंभीर बेपरवाही | water body rejuvenation | Patrika News
कटनी

अमृत योजना के हाल: मोहन-मसुरहा घाट सौंदर्यीकरण में गंभीर बेपरवाही

water body rejuvenation

कटनीJan 15, 2025 / 10:05 pm

balmeek pandey

water body rejuvenation

water body rejuvenation

नगर निगम द्वारा वॉटर बॉडी रिज्युविनेशन का चल रहा काम, ठेकेदार को 12 माह में पूरा करना था काम, अबतक 20 फीसदी भी नहीं हुआ

कटनी. नगर निगम द्वारा अमृत योजना के तहत शहर की जीवनदायनी कटनी नदी के घाटों के सौंदर्यीकरण की योजना बनाए है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाते हुए 12 माह में ठेकेदार के माध्यम से काम पूरा कराना है, लेकिन टेंडर व अनुबंध हुए एक साल से अधिक का वक्त बीत गया है, लेकिन काम 20 फीसदी भी नहीं हुआ। बारिश के पहले पिचिंग का काम शुरू कराया गया था, लेकिन बारिश के कारण वह रुक गया था। अब फिर काम शुरू हुआ है, जो बहुत मंथर गति से चल रहा है।
जानकारी के अनुसार अमृत योजना 2.0 के तहत वॉटर बॉडी रिज्युविनेश के तहत मसुरहा घाट का 1 करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से काम कराया जा रहा है। यह काम मे राज कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स सतना को दिया गया है। नगर निगम द्वारा 2 जनवरी 24 को 12 माह के लिए अनुबंध किया गया था। ठेकेदार द्वारा अभी तक बैंक विस्तारीकरण व पिचिंग का काम लगभग 42 फीसदी कराया गया है। वॉटबाडी का काम भी बमुश्किल 30 फीसदी हुआ है। ग्रीन एरिया विस्तारीकरण व पाथ-वे सहित घाट का रिनोवेशन का काम तक शुरू नहीं हो पाया।
मोहघाट का भी यही हाल
वॉटर बॉडी रिज्यूविनेशन स्कीम के तहत मोहनघाट का काम भी इसी ठेकेदार के माध्यम से 75 लाख रुपए में कराया जा रहा है। इस काम का भी 2 जनवरी 24 को अनुबंध हुआ था। यहां भी काम में लेटलतीफी हुई। यहां पर बैंक विस्तारीकरण व पिचिंग का काम 35 से 40 फीसदी हुआ है। ग्रीन एरिया विस्तारीकरण व पाथ-वे सहित घाट का रिनोवेशन का काम तक शुरू नहीं हो पाया।
एटीएम से भड़की आग से शोला बनी चार मंजिला इमारत, देखें वीडियो

कार्रवाई न होने से जारी है मनमानी
नगर निगम के अधिकांश विकास कार्यों का यही हाल है। ठेकेदार ठेका लेकर फिर अपने हिसाब से काम करते हैं। हर निर्माण कार्य समय सीमा पर नहीं हो पा रही। अधिकारियों द्वारा ठीक से निगरानी न करने व बेपरवाही पाए जाने पर कार्रवाई न किए जाने के कारण लेटलतीफी हो रही है।
वर्जन
मोहन घाट व मसुरहा घाट में अमृत 2.0 के तहत काम चल रहा है। घाटों का निर्माण व सौंदर्यीकरण गुणवत्तापूर्ण हो यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। काम में देरी न हो, इसके लिए समीक्षा की जाएगी। ठेकेदार पर कार्रवाई भी होगी।
नीलेश दुबे, आयुक्त नगर निगम।

Hindi News / Katni / अमृत योजना के हाल: मोहन-मसुरहा घाट सौंदर्यीकरण में गंभीर बेपरवाही

ट्रेंडिंग वीडियो