बदमाशों ने यह सामान किया पार
पीडि़त सूर्यनारायण सिंह ने बताया कि चोरों ने तीन लाख रुपए नकद सहित ढाई से तीन किलोग्राम चांदी के जेवर पार किए हैं। जिसमें 3 जोड़ी मोटी पायल, 4 जोड़ी पतली पायल, एक हाफ कर्धन, एक फुल कर्धन, 35 चांदी के सिक्के, एक एक हजार रुपए वाला चांदी का नोट, बच्चों के कड़े, बिछिया पायल आदि शामिल है। इसी प्रकार सोने की एक जोड़ी झुमकी 9 ग्राम वजनी, चार जोड़ी छोटे सोने के टॉप्स, 4 सोने की लेडीज रिंग, दो पुरुष रिंग वजनी 6 ग्राम, 8 सोने के मोती 7 ग्राम, दो मंगलसूत्र वजनी 5 ग्राम, सोने के दो लॉकेट वजनी 3 ग्राम सहित अन्य जेवरात शामिल हैं।
प्रभारी मंत्री की दो टूक: जमीन स्तर पर बेहतर कार्य करें अधिकारी
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बदमाशों ने मेन गेट का ताला तोडकऱ कुंडी काटकर चोर अंदर घुसे और फिर दरवाजे का ताला तोड़ा और गोदरेज की आलमारी तोडकऱ सामान साफकर दिया है। एक आलमारी में अलग से 40 से 50 हजार रुपए रखे हुए थे, उसे भी पार कर दिया। सामान दीवान, बेड, आलमारी से चोरी किया है। पीडि़त ने बताया कि 29 दिसंबर कटनी से जबलपुर गए। 3 जनवरी को पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि घर के ताले टूटे हुए हैं। तत्काल घर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। 3 जनवरी से पुलिस टीम जांच कर रही थी। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया, लेकिन 10 दिन बाद एफआइआर समझ के परे है। पीडि़त परिवार ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि पुलिस ने कम की एफआइआर और इतने दिनों बाद क्यों की है।
चोरी गए जेवरातों का विवरण नहीं दिया है, इसलिए अभी कम की एफआइआर दर्ज हुई है। पीडि़त ने शिकायत देरी से की है, इसलिए एफआइआर 12 जनवरी को दर्ज की गई है। मामले में जांच जारी है। चोरों का पता लगाया जा रहा है। शीघ्र ही प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।
अनूप सिंह, थाना प्रभारी माधवनगर।