script10 लाख से अधिक की चोरी, पुलिस ने दर्ज की 90 हजार की एफआइआर | FIR lodged for theft | Patrika News
कटनी

10 लाख से अधिक की चोरी, पुलिस ने दर्ज की 90 हजार की एफआइआर

FIR lodged for theft

कटनीJan 14, 2025 / 09:03 pm

balmeek pandey

TheftCase

file photo

3 लाख रुपए नकद, 43 ग्राम वजनी सोने के जेवरात व तीन किलोग्राम चांदी के जेवर बदमाशों ने ताला तोडकऱ किए पार
बेटी के विवाह के लिए रखे थे नकद रुपए व जेवर, चोरों ने किया साफ, घटना के 10 दिन बाद एफआइआर

कटनी. पुलिस आपकी सुरक्षा में कितनी मुस्तैद है और घटना के बाद अपराधियों को पकडऩे में कितनी सजग है, यह खबर आपकी आंखें खोल देगी। माधवनगर थाना क्षेत्र के दद्दाधाम में एक सूने मकान को चोरों 29 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच निशाना बनाया। 10 लाख रुपए से अधिक की चोरी की, लेकिन पुलिस ने इस मामले में मात्र 90 हजार रुपए की एफआइआर दर्ज की है। जानकर हैरानी होगी कि पीडि़त ने 3 जनवरी को थाने में चोरी की शिकायत की, बकायता पुलिस भी थाने से पहुंची, लेकिन एफआइआर 10 दिन बाद 12 जनवरी को की गई है। वहीं दूसरी ओर घटना के 10 दिन बाद भी चोरों को कोई सुराग नहीं लगा है।
जानकारी के अनुसार माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 जनवरी से 3 जनवरी के बीच में वन विभाग से सेवानिृत्त लिपिक सूर्यनारायण सिंह पिता रामकलस सिंह (62)निवासी सेक्टर 11 ब्लाक दद्दा धाम में चोरी की बड़ी घटना हुई है। वन विभाग के लिपिक 2022 में सेवानिवृत्त होने के बाद दद्दाधाम में परिवार के साथ रह रहे थे। शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित जबलपुर चले गए थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने सूने मकान को निशाना बनाया और चोरी की है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 331(4),305ए बीएनएस, 457,380, के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इसमें पुलिस ने सोने-चांदी के पुराने जेवर सहित कुल 90 हजार रुपए की चोरी दर्शायी है।
पहाड़ में अटकी 1450 गांवों की सिंचाई योजना, नहीं सुधर पा रही अमेरिका की मशीन

बदमाशों ने यह सामान किया पार
पीडि़त सूर्यनारायण सिंह ने बताया कि चोरों ने तीन लाख रुपए नकद सहित ढाई से तीन किलोग्राम चांदी के जेवर पार किए हैं। जिसमें 3 जोड़ी मोटी पायल, 4 जोड़ी पतली पायल, एक हाफ कर्धन, एक फुल कर्धन, 35 चांदी के सिक्के, एक एक हजार रुपए वाला चांदी का नोट, बच्चों के कड़े, बिछिया पायल आदि शामिल है। इसी प्रकार सोने की एक जोड़ी झुमकी 9 ग्राम वजनी, चार जोड़ी छोटे सोने के टॉप्स, 4 सोने की लेडीज रिंग, दो पुरुष रिंग वजनी 6 ग्राम, 8 सोने के मोती 7 ग्राम, दो मंगलसूत्र वजनी 5 ग्राम, सोने के दो लॉकेट वजनी 3 ग्राम सहित अन्य जेवरात शामिल हैं।

प्रभारी मंत्री की दो टूक: जमीन स्तर पर बेहतर कार्य करें अधिकारी

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बदमाशों ने मेन गेट का ताला तोडकऱ कुंडी काटकर चोर अंदर घुसे और फिर दरवाजे का ताला तोड़ा और गोदरेज की आलमारी तोडकऱ सामान साफकर दिया है। एक आलमारी में अलग से 40 से 50 हजार रुपए रखे हुए थे, उसे भी पार कर दिया। सामान दीवान, बेड, आलमारी से चोरी किया है। पीडि़त ने बताया कि 29 दिसंबर कटनी से जबलपुर गए। 3 जनवरी को पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि घर के ताले टूटे हुए हैं। तत्काल घर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। 3 जनवरी से पुलिस टीम जांच कर रही थी। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया, लेकिन 10 दिन बाद एफआइआर समझ के परे है। पीडि़त परिवार ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि पुलिस ने कम की एफआइआर और इतने दिनों बाद क्यों की है।
वर्जन
चोरी गए जेवरातों का विवरण नहीं दिया है, इसलिए अभी कम की एफआइआर दर्ज हुई है। पीडि़त ने शिकायत देरी से की है, इसलिए एफआइआर 12 जनवरी को दर्ज की गई है। मामले में जांच जारी है। चोरों का पता लगाया जा रहा है। शीघ्र ही प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।
अनूप सिंह, थाना प्रभारी माधवनगर।

Hindi News / Katni / 10 लाख से अधिक की चोरी, पुलिस ने दर्ज की 90 हजार की एफआइआर

ट्रेंडिंग वीडियो