मो मुर्सीद ने जीआरपी को गुमराह करते हुए बताया कि वह नाश्ता करने के बाद प्लेटफॉर्म क्रमांक-2 के सतना एंड वाले गेट से जाकर टिकट काउंटर की तलाश कर रहा था। इसी दौरान प्लेटफॉर्म क्रमांक-2 में तैनात टीसी स्टॉफ अभिषेक परिहार ने मो मुर्सीद से टिकट पूछी। इस दौरान युवक ने कहा कि वह मुंबई से आया है शहडोल जाने के लिए टिकट कटाने वाला है। जब टीसी ने मुंबई की टिकट पूछी तो कह दिया कि वह कहीं गिर गई है। इसपर टीसी ने बिना टिकट पाते हुए जुर्माने की कार्रवाई शुरू की।
युवक करने लगा झड़प
जैसे ही टीसी ने जुर्माने की कार्रवाई शुरू की तो मुर्सीद ड्रामा करने लगा। लोकेशन देखने के लिए जैसे ही टीसी ने उसका मोबाइल लिया तो टीसी से उलझ पड़ा और कॉलर पकड़ ली। इसके बाद पकडकऱ पटक दिया। जब अन्य टीसी स्टॉफ की युवक पर नजर पड़ी तो उन्होंने उसे दबोच लिया और उसकी भी धुनाई कर दी। मामला जीआरपी थाने पहुंचे। सुबह से लेकर दोपहर तक दोनों पक्ष से शिकवा-शिकायत का क्रम चलता रहा, लेकिन एफआइआर नहीं हुई। समझौते के बाद मामले में राजीनामा हो गया है।
पहले युवक ने टीसी पर मारपीट का आरोप लगाया। जब टीसी व स्टॉफ से पूछताछ की गई तो युवक द्वारा भी मारपीट करने की बात सामने आई। युवक के पास टिकट भी नहीं था, जिस पर कार्रवाई हुई है। दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई, उन्होंने आपस में समझौता कर लिया है।
एमपी कश्यप, थाना प्रभारी जीआरपी।