scriptKalkaji Delhi Election 2025: आतिशी ने भरा पर्चा, सीएम के पास मात्र 10 ग्राम सोना, बैंकों में है बड़ी रकम | Kalkaji Delhi Election 2025 CM Atishi filed nomination made allegation on former BJP MP Pravesh Verma | Patrika News
नई दिल्ली

Kalkaji Delhi Election 2025: आतिशी ने भरा पर्चा, सीएम के पास मात्र 10 ग्राम सोना, बैंकों में है बड़ी रकम

Kalkaji Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इसके साथ ही सीएम आतिशी ने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है। आइए जानते हैं…

नई दिल्लीJan 14, 2025 / 05:16 pm

Vishnu Bajpai

Kalkaji Delhi Election 2025: आतिशी ने भरा पर्चा, सीएम के पास मात्र 10 ग्राम सोना, बैंकों में है बड़ी रकम
Kalkaji Delhi Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। हालांकि उन्हें सोमवार को नामांकन करना था, लेकिन आतिशी 3 बजे के बाद नामांकन करने पहुंची थी। इसके चलते वो सोमवार को कालकाजी सीट से नामांकन भरने में चूक गई थीं। मंगलवार को मकर संक्रांति पर उन्होंने जिला मजिस्‍ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, इसके बाद भी चुनाव आयोग चुप है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव कराने का आश्वासन देना चाहिए।

आतिशी के पास लाखों रुपये का बैलेंस, ज्वेलरी नाम पर सिर्फ 10 ग्राम सोना

सीएम आतिशी ने एफिडेविड में अपनी कुल इनकम 962860 लाख रुपये दिखाई है। जबकि आभूषण के नाम पर उनके पास सिर्फ 10 ग्राम सोने की ज्वेलरी है। जिसकी कीमत एक लाख रुपये है। इसके साथ ही आतिशी के पास 76 लाख 93 हजार 374 रुपये की चल संपत्ति है। सीएम आतिशी के पास तीन बैंक अकाउंट हैं। इनमें 3,524,302.98 लाख रुपये जमा हैं। जबकि 4,039,072 लाख रुपये की दो एफडी हैं। 30 हजार रुपये कैश के साथ ही सीएम आतिशी पर बैंक या अन्य किसी भी तरह की उधारी नहीं है। इसके अलावा सीएम आतिशी पर कुल चार क्रिमिनल केस भी चल रहे हैं।

रमेश बिधूड़ी और अलका लांबा से है टक्कर

दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट पर जहां आम आदमी पार्टी ने सीएम आतिशी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा पर दांव लगाया है। नामांकन भरने से पहले सीएम आतिशी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप भी लगा है। हालांकि बाद में यह स्पष्ट किया गया कि रिटर्निंग ऑफिसर ने PWD के एक इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर कराई है। सीएम आतिशी की कालाकाजी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के रमेश सिंह बिधूड़ी से कड़ी टक्कर मानी जा रही है। रमेश बिधूड़ी अनुभवी नेता हैं। इसके साथ ही दक्षिण दिल्ली से पूर्व सांसद और तुगलकाबाद से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं।

रमेश बिधूड़ी की मजबूत है राजनीतिक पहचान

रमेश बिधूड़ी ने अपनी पहचान मजबूत राजनीतिक रिकॉर्ड के लिए बनाई है। रमेश बिधूड़ी ने 2003, 2008 और 2013 के चुनावों में जीत भी दर्ज की है। इसके अलावा कालकाजी विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने अलका लांबा को चुनावी मैदान में उतारा है। अलका लांबा राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वह 1994 से 2014 तक कांग्रेस में रहीं। इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। हालांकि साल 2015 में ‘आप’ के टिकट पर चांदनी चौक से विधायक बनने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी। इसके बाद वह फिर कांग्रेस में शामिल हो गईं।
यह भी पढ़ें

4 घंटे में पुलिस ने पूछे 50 सवाल, जवाब देने में ‘आप’ विधायक के छूटे पसीने

हाईप्रोफाइल सीट बनी कालकाजी विधानसभा

मंगलवार को सीएम आतिशी के नामांकन के बाद कालकाजी विधानसभा सीट हाईप्रोफाइल सीट बन गई है। यहां तीन दिग्गजों के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। सीएम आतिशी ने जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर पैसे बांटने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा “प्रवेश वर्मा खुलेआम अपने नाम पर दिल्ली के लोगों को कंबल, पैसे, जूते और चप्पल बांट रहे हैं। उनपर चुनाव आयोग कोई ऐक्शन नहीं ले रहा है। हमने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है। इलेक्शन कमीशन को निष्पक्ष चुनाव कराने का आश्वासन देना चाहिए।”

Hindi News / New Delhi / Kalkaji Delhi Election 2025: आतिशी ने भरा पर्चा, सीएम के पास मात्र 10 ग्राम सोना, बैंकों में है बड़ी रकम

ट्रेंडिंग वीडियो