सिर्फ बोलिए… हाथों को करने दीजिए आराम स्मार्ट ग्लास ऑगमेंटेड (संवर्धित) तकनीक के जरिए डिजिटल फीचर्स के साथ कई सुविधाएं देंगे। इनका डिस्प्ले सिर्फ नोटिफिकेशन नहीं, नेविगेशन और अन्य जानकारी भी दिखाएगा। यूजर्स को हाथों के इस्तेमाल के बगैर सिर्फ बोलकर मैसेज भेजने, कॉल करने की सुविधा मिलेगी। इनमें बिल्ट-इन स्पीकर्स होंगे, जो ऑडियो नोटिफिकेशन की जानकारी देंगे। इनकी डिजाइनिंग असली दुनिया का अनुभव कराएगी।
संचार और कनेक्टिविटी का नया आयाम मेटा इस साल रे-बैन के साथ मिलकर स्मार्ट ग्लासेज (चश्मे) लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें डिस्प्ले जोड़ा जाएगा, जो यूजर्स को नोटिफिकेशन दिखाने और मेटा की एआइ के साथ इंटरेक्शन की सुविधा देगा। मार्क जकरबर्ग ने कहा, यह डिजिटल चीजों को देखने के तरीके को बदल देगा। संचार और कनेक्टिविटी का यह नया आयाम होगा।