scriptमोबाइल फोन होंगे विदा, आने वाला है स्मार्ट चश्मों का दौर | Patrika News
नई दिल्ली

मोबाइल फोन होंगे विदा, आने वाला है स्मार्ट चश्मों का दौर

बड़े बदलाव के संकेत : मार्क जकरबर्ग बोले, दस साल में लोग भूलने लगेंगे स्मार्टफोन

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 01:32 am

ANUJ SHARMA

कैलिफोर्निया. मोबाइल फोन लोगों की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। इसके बगैर जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। लेकिन बदलती टेक्नोलॉजी के कारण हर पुराने डिवाइस की जगह नया डिवाइस लेता है। वह पुराने डिवाइस से बेहतर फीचर्स और टेक्नोलॉजी मुहैया कराता है। कुछ ऐसा ही मोबाइल फोन के साथ होने वाला है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग का कहना है कि मोबाइल फोन की टेक्नॉलॉजी पुरानी हो चुकी है। भविष्य में स्मार्ट ग्लास (चश्मे) इनकी जगह लेंगे। टेक्नोलॉजी में जिस तरह बदलाव हो रहा है, वह स्मार्ट ग्लास की संभावना बढ़ा रहा है। मेटा और एपल जैसी कंपनियां इस टेक्नोलॉजी को लाने में जुटी हैं।जकरबर्ग का मानना है कि आने वाले दस साल के अंदर स्मार्ट ग्लास की लोकप्रियता और उपयोगिता स्मार्टफोन से आगे निकल जाएगी। भविष्य में लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कुछ ही कामों के लिए करेंगे। वे अपने चश्मे से ज्यादातर काम कर सकेंगे। रे-बैन के साथ मेटा ऐसे चश्मे बनाने में जुटी है। सैमसंग और गूगल जैसी कंपनियां भी एआइ फीचर्स के साथ स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।
सिर्फ बोलिए… हाथों को करने दीजिए आराम

स्मार्ट ग्लास ऑगमेंटेड (संवर्धित) तकनीक के जरिए डिजिटल फीचर्स के साथ कई सुविधाएं देंगे। इनका डिस्प्ले सिर्फ नोटिफिकेशन नहीं, नेविगेशन और अन्य जानकारी भी दिखाएगा। यूजर्स को हाथों के इस्तेमाल के बगैर सिर्फ बोलकर मैसेज भेजने, कॉल करने की सुविधा मिलेगी। इनमें बिल्ट-इन स्पीकर्स होंगे, जो ऑडियो नोटिफिकेशन की जानकारी देंगे। इनकी डिजाइनिंग असली दुनिया का अनुभव कराएगी।
संचार और कनेक्टिविटी का नया आयाम

मेटा इस साल रे-बैन के साथ मिलकर स्मार्ट ग्लासेज (चश्मे) लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें डिस्प्ले जोड़ा जाएगा, जो यूजर्स को नोटिफिकेशन दिखाने और मेटा की एआइ के साथ इंटरेक्शन की सुविधा देगा। मार्क जकरबर्ग ने कहा, यह डिजिटल चीजों को देखने के तरीके को बदल देगा। संचार और कनेक्टिविटी का यह नया आयाम होगा।

Hindi News / New Delhi / मोबाइल फोन होंगे विदा, आने वाला है स्मार्ट चश्मों का दौर

ट्रेंडिंग वीडियो