scriptकुंभ में यात्रियों के लिए तैयार तीनों स्टेशन, 80 जोड़ी ट्रेनों में कर सकेंगे सफर | Prayagraj Kumbh Preparation | Patrika News
कटनी

कुंभ में यात्रियों के लिए तैयार तीनों स्टेशन, 80 जोड़ी ट्रेनों में कर सकेंगे सफर

Prayagraj Kumbh Preparation

कटनीJan 13, 2025 / 09:48 pm

balmeek pandey

Prayagraj Kumbh Preparation

Prayagraj Kumbh Preparation

8 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी कटनी से, 4 लाख से अधिक यात्रियों के यहां से आवगामन करने का है अनुमान, दिनभर तैयारियों में जुटे रहे अधिकारी

कटनी. प्रयागराज में 144 वर्ष बाद महाकुंभ का दुर्लभ संयोग बना है। त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए कटनी से 4 लाख से अधिक यात्रियों के आने-जाने का अनुमान है। इसको लेकर फरवरी माह तक बड़ी तादात में तीर्थयात्रियों की आवाजाही होगी। 13 जनवरी को पहले शाही स्नान को लेकर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिनभर अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। स्टेशन में यात्रियों के ठहरने आदि के खास इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान कटनी स्टेशन में टेंट, पानी के टैंकर, एंबुलेंस, फारय ब्रिगेड, मेडिकल सुविधा, मोबाइल टॉयलेट, पुलिस आदि के इंतजाम किए गए हैं।
रविवार को स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने स्टेशन प्रबंधक कॉमर्शियल संजय चौधरी, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अनिल कुमार दीक्षित व जीआरपी स्टॉफ के साथ तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए। यात्रियों को कोई अव्यवस्था न हो, यह तैयारी की गई। स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने बताया कि प्रयागराज जाने के लिए औसतन प्रतिदिन यहां से 80 जोड़ी ट्रेनों का संचालन हो रहा है, इसके अजावा कटनी से प्रयागराज कुंभ के लिए स्पेशल 8 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
Train kumbh
डीआइजी ने लिया जायजा
शहर के तीनों स्टेशनों में डेढ़ माह तक यात्रियों की बड़ी भीड़ उमडऩे वाली है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ व जीआरपी अलर्ट मोड में है। तीनों स्टेशनों की चौकसी बढ़ा दी गई है, आउटरों में भी गश्त चल रही है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जबलपुर जोन पश्चिम मध्य रेल के डीआईजी रजनीश कुमार त्रिपाठी कटनी पहुंचे और स्टेशन पर मौजूद महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जाएगा लिया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान आरपीएफ कमांडेंट मुन्नवर खान भी मौजूद रहे।
पहाड़ में अटकी 1450 गांवों की सिंचाई योजना, नहीं सुधर पा रही अमेरिका की मशीन

रेलवे स्टेशनों में ये हैं आवश्यक व्यवस्थाएं
प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ पर्व को ²ष्टिगत रखते हुए यात्रियों की संभावित संख्या के लिए कटनी परिक्षेत्र के रेलवे स्टेशनों कटनी, मुड़वारा, साउथ स्टेशन में आवश्यक व्यवस्था की गई हैं। अपर कलेक्टर साधना परस्ते ने बताया कि कटनी रेलवे स्टेशन, मुड़वारा एवं साउथ में स्थानीय स्तर पर एंबुलेंस, पानी का टैंकर, अग्निशामक दल, मेडिकल सहायक काउंटर, मोबाइल शौचालय, पुलिस, स्टेशन परिक्षेत्र से कचरे के उचित निपटान की आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। आगामी 25 फरवरी तक स्टेशनों से कई विशेष गाडिय़ों का संचालन भी किया जाना है। महाकुंभ पर्व के दौरान एवं मुख्य स्नान पर्व दिवसों एवं अन्य विशेष दिवसों पर भी कटनी परिक्षेत्र के स्टेशनों पर कटनी से लगे आस-पास

Hindi News / Katni / कुंभ में यात्रियों के लिए तैयार तीनों स्टेशन, 80 जोड़ी ट्रेनों में कर सकेंगे सफर

ट्रेंडिंग वीडियो