इसी विधानसभा में एक और नेता हैं, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष पद्मा शुक्ला। विजयराघवगढ़ विधानसभा के बुजबुजा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में इन्हे भी आमंत्रित नहीं किया गया। इससे वे भी नाराज हैं। पद्मा शुक्ला कहती हैं कि बरही तहसील के बुजबुजा में 11 तारीख को कार्यक्रम हो रहा है। इस आयोजन को लेकर न तो मुझे बिजली विभाग ने बताया न ही कलेक्टर ने। उन्होंने अपना गुस्सा पार्टी पर भी उतारा। बोलीं कि ऐसे मामलों में पार्टी के जिलाध्यक्ष पीतांबर टोपनानी को निर्णय लेना चाहिए। हालांकि यह उनका मामला है कि संगठन स्तर पर पूरे मामले को कैसे लेते हैं।
बतादें कि बिजली विभाग द्वारा छपवाये गये आमंत्रण कार्ड के अनुसार जिले के बरही तहसील के ग्राम बुजबुजा में नवनिर्मित 132/33 केवी उपकेन्द्र का लोकार्पण 11 जुलाई को दोपहर 1 बजे प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक करेंगे। मध्यप्रदेश पॉवर ट्रान्समिशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की वित्तीय ऋण सहायता से उपकेन्द्र में क्षेत्र के संभावित विद्युतभार के अनुरुप 132/33 केवी का 40 एमवीए क्षमता का परिणामित्र स्थापित किया गया है। इसे ऊर्जीकृत करने के लिये 132 केवी उपकेन्द्र कैमोर से बरही लाईन 132 केवी का निर्माण भी किया गया है। उपकेन्द्र के निर्माण एवं संबंधित लाइन स्थापना के लिये 29 करोड़ 33 लाख का प्रावधान किया गया था। बिजली विभाग ने उपकेन्द्र बरही व समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के लिये विद्युत उपकेंद्र को उपयोगी बताते हुए उपभोक्ताओं को बिजली लोड के मामले में लाभ मिलने का दावा किया है।
बिजली विभाग के इस कार्यक्रम में केबिनेट और राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अतिथियों को नहीं बुलाये के मामले को प्रोटोकाल की अनदेखी बताया जा रहा है। इस पर कलेक्टर केवीएस चौधरी का कहना है कि कार्यक्रम बुधवार दोपहर में है। अभी समय है। कार्ड भी दूसरी छपवा लेंगे और जिन अतिथियों को आमंत्रित नहीं किया गया है उन्हे आमंत्रित भी करवा लेंगे।