मामला कासगंज शहर की गंगेश्वर कॉलोनी का है। यहां के रहने वाले असरुद्दीन की छह वर्षीय बच्ची माहिनूर को एक आदमखोर सूअऱ ने हमेशा हमेशा के लिए लील लिया। बताया जा रहा है मोहल्ले में जानवरों का आतंक है और ये जानवर आये दिन किसी न किसी को अपना शिकार बनाते हैं। बताया जा रहा है कि माहिनूर पर उस वक्त जानवर ने हमला बोल दिया, जब वह घर के बाहर खेल रही थी। तभी जानवर ने बुरी तरह से हमला बोल दिया।
बचाव को गए इकरार हुसैन नाम के व्यक्ति पर हमला बोल दिया, जिससे इकरार हुसैन घायल हो गये। दिल दहलाने वाली घटना के बाद माहिनूर के परिवार में मातम छाया हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आये दिन ये जानवर किसी न किसी पर हमला करते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इन जानवरों पर प्रशासन द्वारा शिकंजा कसा जाये, ताकि इस घटना की दोबारा पुनरावृत्ति न हो सके।