scriptCitizenship Amendment Act को लेकर कासगंज में हाई अलर्ट, देखें वीडियो | Alert In Kasganj Over Citizenship Amendment Act | Patrika News
कासगंज

Citizenship Amendment Act को लेकर कासगंज में हाई अलर्ट, देखें वीडियो

यूपी का कासगंज जनपद संवेदनशील होने के नाते जिला प्रशासन ने जनपद में सुरक्षा कवच तैयार कर लिया है।

कासगंजDec 18, 2019 / 04:56 pm

धीरेंद्र यादव

vlcsnap-2019-12-18-16h52m25s336.png
कासगंज। नागरिकता संसोधन (Citizenship Amendment Act)को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है। यूपी का कासगंज जनपद संवेदनशील होने के नाते जिला प्रशासन ने जनपद में सुरक्षा कवच तैयार कर लिया है। जहां एक ओर डीएम, एसपी दोनों समुदायों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था की अपील के साथ लोगों को नागरिकता संसोधन बिल के बारे में जागरूक कर रहे हैं, तो वहीं जिले में सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर चेकिंग और पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है।
ये भी पढ़ें – Citizenship Amendment Act 2019: आरएसएस के संगठन एबीवीपी को समर्थन करना पड़ा भारी, एफआईआर दर्ज

संवेदनशील है कासगंज
दो वर्ष पूर्व 26 जनवरी पर हुए बवाल के बाद कासगंज जनपद देश भर में सुर्खियों में रहा था। इसी को लेकर शासन और प्रशासन की निगाहे कासगंज जिले पर टिकी हुई हैं और कासगंज जनपद को संवेदनशील घोषित कर दिया है। नागरिकता कानून 2019 आने के बाद जिले में सुरक्षा हाई अर्लट कर दी गई। जगह जगह चेकिंग की जा रही है, तो वहीं डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, एसपी सुशील घुले दोनों समुदाय के लोगों की साथ बैठक कर शांति की अपील कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – हड़ताली लेखपालों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, 45 लेखपाल निलंबित, फिर भी धरना है जारी

सोशल मीडिया पर नजर
सोशल पर नजर टिकी हुई है, अफवाह फैलाने वालों को जेल की सलाखों में भेजा जा रहा है, ताकि शांति और गंगा जमीनी की तहजीब बने कासगंज को फिर से किसी की नजर नहीं लग जाये।

Hindi News / Kasganj / Citizenship Amendment Act को लेकर कासगंज में हाई अलर्ट, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो