scriptरक्तदान के प्रति जागरुकता के लिए दौड़े युवा | Youth ran for awareness about blood donation | Patrika News
करौली

रक्तदान के प्रति जागरुकता के लिए दौड़े युवा

Youth ran for awareness about blood donationरन फॉर हिण्डौन प्रतियोगिता

करौलीJul 31, 2021 / 11:10 pm

Anil dattatrey

रक्तदान के प्रति जागरुकता के लिए दौड़े युवा

रक्तदान के प्रति जागरुकता के लिए दौड़े युवा



हिण्डौनसिटी. विधायक भरोसी लाल जाटव के जन्मदिन पर दो अगस्त को राजकीय चिकित्सालय में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए शनिवार सुबह बाईपास ओवरब्रिज के पास ‘रन फोर हिण्डौन’ दौड़ प्रतियोगिता हुई। जिसमें 80 युवाओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता संयोजक गोपेन्द्र पावटा ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे झारेडा रोड़ बाइपास से अब्दुल कलाम स्मारक तक हुई दौड़ प्रतियोगिता के संभागियों को नगरपरिषद सभापति बृजेश कुमार जाटव, डीएसपी किशोरी लाल ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। सभापति ने कहा कि दौड़ से युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है।
पुलिस उपाधीक्षक ने युवाओं से कंपटीशन की तैयारी के लिए नियमित प्रयास करते रहने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में मुनीम गुर्जर ने प्रथम, राजू गुर्जर ने द्वितीय, खुशीराम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व नकद राशि देकर विजेताओं को सम्मानित किया।
इस दौरान पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, धीरेंद्र चौधरी द्वारा, नरेंद्र चतुर्वेदी, डॉ. बृजेश चौधरी, डॉ. आशीष शर्मा, यातायात प्रभारी अजीत सिंह, ओमप्रकाश डागुर, रिंकी गुंबर, नरसी पाराशर, राम कुमार आदि मौजूद थे।

Hindi News / Karauli / रक्तदान के प्रति जागरुकता के लिए दौड़े युवा

ट्रेंडिंग वीडियो