scriptबालक गिरा कुएं में, बचाने में एक की मौत दो घायल | The boy fell into the well, one killed and two injured in saving | Patrika News
करौली

बालक गिरा कुएं में, बचाने में एक की मौत दो घायल

बालक गिरा कुएं में, बचाने में एक की मौत दो घायलकरौली। जिला मुख्यालय के समीप जुग्गीनपुरा गांव में शनिवार दोपहर को एक कुएं में गिरे बालक को निकालने के प्रयास में एक जने की मौत हो गई। जबकि दो जने अचेत हुए। हालांकि बालक को भी बचा लिया गया। 12 वर्षीय बालक सोनू अपने घर के समीप खेलते हुए एक कुएं में जा गिरा था। बच्चे के गिरने और उसकी चीख सुनकर उसे बचाने के लिए तीन जने भी कुएं तुरंत उतर गए। ग्रामीणों के अनुसार ये चारों कुएं में फंस गए तो अफरा-तफरी मच गई।

करौलीJul 31, 2021 / 08:37 pm

Surendra

बालक गिरा कुएं में, बचाने में एक की मौत दो घायल

बालक गिरा कुएं में, बचाने में एक की मौत दो घायल

बालक गिरा कुएं में, बचाने में एक की मौत दो घायल
जुग्गीनपुरा गांव में हादसा
करौली। जिला मुख्यालय के समीप जुग्गीनपुरा गांव में शनिवार दोपहर को एक कुएं में गिरे बालक को निकालने के प्रयास में एक जने की मौत हो गई। जबकि दो जने अचेत हुए। हालांकि बालक को भी बचा लिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि 12 वर्षीय बालक सोनू अपने घर के समीप खेलते हुए एक कुएं में जा गिरा था। बच्चे के गिरने और उसकी चीख सुनकर उसे बचाने के लिए तीन जने भी कुएं तुरंत उतर गए। ग्रामीणों के अनुसार ये चारों कुएं में फंस गए तो अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हुई। इसकी सूचना मिलते ही जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने पुलिस प्रशासन के अफसरों और सिविल डिफेंस टीम को मौके के लिए रवाना किया। उनके पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने प्रयास करके चारों को बाहर निकाल लिया। ग्रामीण उनको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों की टीम तत्काल उपचार में जुट गई। इस दौरान 50 वर्षीय रविंद्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। जबकि दो जख्मी सदस्य जितेन्द्र सिंह तथा धनसिंह सहित बालक सोनू का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के चाचा विमल ने मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए सदर थानाधिकारी को प्राथमिकी भी दी है।
इस दौरान चिकित्सालय में उपखण्ड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार, पुलिस उपाधीक्षक मनराज मीणा के अलावा पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता शेरसिंह बैंसला, बबलू शुक्ला, हाकिम सिंह, भानुप्रताप सिंह उर्फ बटरू सहित अनेक लोग मदद के लिए मौके पर मौजूद रहे।

Hindi News / Karauli / बालक गिरा कुएं में, बचाने में एक की मौत दो घायल

ट्रेंडिंग वीडियो