एसडीएम सिंह ने बताया कि बीते एक सप्ताह में प्रशासन की टीमों द्वारा 31 ई-मित्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इनमें से कई ई-मित्र केंद्रों पर रेट लिस्ट नहीं मिली, तो कईयों पर निर्धारित से अधिक शुल्क वसूल करना पाया गया। विभिन्न अनियमितताओं के चलते दो ई-मित्रों के अनुज्ञापत्र निलंबित किए गए हैं।
-आमजन को सुगमता से मिलें ई-मित्र गवर्नेंस की सेवाएं
हिण्डौनसिटी. उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति सभागार में ई-मित्र परियोजना की बैठक हुई।
बैठक में एसडीएम अनूप सिंह ने आमजन को बेहतर ई-मित्र गवर्नेंस की सेवाएं सुगमता एवं निर्धारित दरों पर मुहैया कराने, लोक कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी धरातल पर पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने अधिकारियों को ई-मित्रों पर प्रभावी निगरानी रखने व आमजन को बेहतर सुविधा मुहैया कराने की बात कही। इस दौरान सहायक प्रोग्रामर प्रमोद कुमार गुप्ता भूपेंद्र महावर जिला समन्वयक राजेश सैनी सुरेंद्र नागौर सतवीर सिंह शुभम शुभम गुप्ता वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थ