पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा ने मंगलवार शाम यहां डीएसपी कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘फ्लश आउटÓ के तहत पुलिस ने स्मैक तस्कर प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के कोटरी गांव निवासी आलम खान एवं अमान खान हैं। यह दोनों ंहिण्डौन में झारेड़ा रोड की इस्लाम कॉलोनी निवासी ताजुउद्दीन खान व चौबेपाड़ा निवासी त्रिलोक चंद शर्मा को 410 ग्राम अवैध स्मैक की आपूर्ति देने आए थे।
आरोपियों से पूछताछ में हिण्डौन शहर समेत जिले में कई नामों के खुलासे की संभावना है।
एसपी ने बताया कि जिले में अफीम, स्मैक, गांजा, भांग के उपयोग एवं परिवहन की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। कस्बा करौली, हिण्डौन सिटी, श्रीमहावीरजी, सपोटरा, टोडाभीम, नादौती तथा ग्रामीण इलाकों अवैध मादक पदार्थ स्मैक का प्रचलन लोगों में काफी बढ रहा है। नशे की गिरफ्त में अधिकांश युवा वर्ग आ रहा है। इसलिए नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन ‘फ्लश आऊटÓ चलाया जा रहा है। इसके तहत एक जुलाई 2020 से अब तक एनडीपीएस के 40 प्रकरण दर्ज किए गए। इसमें अवैध स्मैक के कारोबार से जुड़े 53 जनों को गिरफ्तार कर 3 किलो 234 ग्राम स्मैक जब्त की गई है।
एसपी ने बताया कि कार्रवाई करने वाली टीम ने नई मंडी थाना प्रभारी दिनेश चंद मीणा, कांस्टेबल मनीष कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, रामेश्वर, धीरज कुमार, गजेन्द्रसिंह, राहुल कुमार, परमवीरसिंह, देशराज एवं साईबर सैल के पुष्पेन्द्र कुमार व मनीष कुमार मौजूद रहे। टीम को प्रशस्ती-पत्र व नकद ईनाम प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।