इससे हाडौती और सवाईमाधोपुर की ओर आवाजाही थमी हुई है। बारिश होने पर इस रास्ते में पानी आने से अमूमन आवागमन बंद हो जाता है। क्षेत्र के ग्रामीण सिमिर तथा खूबपुरा की पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने की मांग अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से अनेक बार कर चुके हैं।
खेत बन गए तालाब, कई रास्तों में जलभराव से थमी आवाजाही
महावीरजी, टोडाभीम इलाके में फसल के डूबने से नुकसान की आशंका
करौली जिले में बीते तीन दिन से मानसून की सक्रीयता से नदी- तालाब, एनिकटों और बांधों में जल स्तर बढ़ता जा रहा है। जबकि कई रास्तों में जलभराव से आवागमन बाधित हुआ है। महावीरजी इलाके में तीन दिन में 370 एमएम (15इंच) तथा टोडाभीम में 225 एमएम से अधिक बारिश होने से खेतों में पानी भर गया है। करौली के पांचना बांध में पानी की लगातार आवक होने से बांध का जलस्तर 256.70 मीटर पह पहुंचा है।
करौली•Jul 31, 2021 / 08:45 pm•
Surendra
खेत बन गए तालाब, कई रास्तों में जलभराव से थमी आवाजाही
Hindi News / Karauli / खेत बन गए तालाब, कई रास्तों में जलभराव से थमी आवाजाही