इजराइल में नौकरी: 1 लाख 37 हजार रुपए सैलरी पर श्रमिकों की भर्ती, इस नम्बर पर करें संपर्क
दो चिताओं के बीच ठंड से बचने के लिए एक बुजुर्ग बिछौना बिछाकर लेट गया। चिता की गर्माहट मिलते आंख लग गई और वह सो गया। जिसका वीडियो बनाकर लोगों ने वायरल कर दिया। वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही मौके पर एडीएम राजेश कुमार, एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल सिंह पहुंच गए और उन्होंने बुजुर्ग से बातचीत की। बातचीत के दौरान जानकारी मिली कि बुजुर्ग का नाम प्रवीण शंकर दुबे है और वह पुराना कानपुर का रहने वाला है। माता शांति देवी और पिता प्रेम शंकर दुबे का निधन हो चुका है।
माता-पिता का निधन एमए की पढ़ाई कर चुका प्रवीण के लिए जोरदार झटका था और वह अपने आप को संभाल नहीं पाया। मानसिक रूप से कमजोर हो गया। जिसकी शादी भी नहीं हुई। करीब 12-13 सालों से वह भैरव घाट शमशान में पर ही मांग कर गुजर बसर कर रहा है। अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल सिंह प्रवीण शंकर दुबे को उसके घर ले गए। जहां उन्होंने घर पर ही रहने की बातचीत की। लेकिन प्रवीण शंकर को घर की चारदीवारी रास नहीं आई और वह एक बार फिर भैरव घाट आ गया।